पेयजल समस्या का छाया मुद्दा, सीएलजी बैठक

गंगापुरसिटी। कोतवाली थाने में शुक्रवार शाम सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई। इस दौरान शहर में व्याप्त पेयजल समस्या का मुद्दा छाया रहा। सदस्यों ने पेयजल समस्या की जानकारी देते हुए बताया कि कई इलाकों में 72 घंटों के बाद भी पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है। इससे लोगों को खासी परेशानी हो रही है। उन्होंने जलदाय विभाग अधिकारियों पर फोन नहीं उठाने के आरोप भी लगाए। इस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली ने बताया कि चम्बल परियोजना के पम्पसेट खराब होने के कारण समस्या आई है। आपूर्ति को सूचारू करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। सीडब्ल्यूआर में टेंकरों से पानी डाल कर व्यवस्था के प्रयास किए जा रहे है। साथ ही उनके द्वारा नियमित मॉनीटरिंग भी की जा रही है। निर्धारित समय पर आपूर्ति नहीं होने पर नागरिक सूचना दे सकते है। नगर परिषद सभापति शिवरतन गुप्ता ने भी पेयजल समस्या के बारे में बोलते हुए कहा कि विभाग को इस बारे में कारगर पहल करनी चाहिए।

READ MORE: दुर्घटना में युवक की मौत: पोस्टमार्टम करा सौंपा शव

उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी ने प्रशासनिक स्तर पर किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार खींची ने माना कि शहर में पेयजल की समस्या है। इसके लिए प्रशासन की ओर से समाधान के प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने आगामी त्योहार को शांति व सद्भाव के साथ मनाने की अपील की। साथ ही शहर में प्रभावी गश्त की बात कहते हुए नागरिकों से सजग रहने को कहा। उन्होंने कहा कि बाहर जाते समय नागरिक मकान को सूना नहीं छोड़े। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो उसके बारे में पुलिस को सूचित करने की अपील की। पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना ने कहा कि समस्या को रखना नागरिकों का अधिकार है, लेकिन इस दौरान संयम बनाए रखना चाहिए। इस दौरान तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन, कोतवाली थाना प्रभारी करणसिंह, रविन्द्र सिंह शेखावत, चिम्मनसिंह फौजदार, मदन मोहन आर्य, पार्षद बबलू चौधरी, महेन्द्र दीक्षित, नागेश लोढ़ी, सुरेन्द्र विजयवर्गीय, हाजी जमील खां, मौलाना मुबीन, सावित्री शर्मा, विकास जैन, अंजू जाटव आदि मौजूद थे।