परम्परागत पेयजल स्त्रोतों की ले सुध: खराब ट्यूब वेल सुधारे, सूखे ट्यूब वेल के स्थान पर नए के प्रस्ताव भेजे

गंगापुरसिटी। क्षेत्र में व्याप्त पेयजल समस्या सहित विद्युत व्यवस्था को लेकर शनिवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय में अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर कोली ने वर्तमान में उपखंड में पेयजल के सम्बन्ध में आ रही समस्याओं को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि चम्बल का पानी नहीं आने से पूर्व गंगापुरसिटी में पेयजल आपूर्ति होती थी। वर्तमान में विभाग द्वारा पेयजल के लिए परम्परागत स्त्रोतों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। समय-समय पर इन परम्परागत जल स्त्रोतों का ध्यान रखा जाता तो आज यह समस्या पैदा नहीं होती। एडीएम ने खराब तीन ट्यूब वेल को सही करा कर पालना रिपोर्ट पेश करने को कहा। साथ सूख गए 8 ट्यूब वेलों के स्थान पर नए ट्यूब वेल लगाने के प्रस्ताव अधीक्षण अभियंता को भेज कर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने हैण्डपम्पों की सूची प्रेषित करें ताकि टीम से सर्वे करा ठीक कराया जा सके। उन्होंने राइजिंग लाइन से अवैध कनेक्शनों को हटाने, विभाग के नियंत्रण कक्ष पर अनुभवी कार्मिकों को नियुक्त कर प्राप्त शिकायतों का संधारण करने, उपभोक्ताओं की शिकायत प्राप्त करने के लिए सरकारी सिम पर व्हाट्सअप चालू कर आमजन को नम्बर उपलब्ध कराने, पेयजल आपूर्ति रोस्टर को पुन: संधारित करने के निर्देश दिए।

READ MORE: दुर्घटना में युवक की मौत: पोस्टमार्टम करा सौंपा शव

CWR के लिए टेंकरों की संख्या बढ़ाए
एडीएम ने कहा कि वर्तमान में सीडब्ल्यूआर में पेयजल के लिए 400 टैंकर स्वीकृत है, लेकिन इतने टैंकर नहीं डाले जा रहे है। इनकी संख्या बढ़ाई जाएं। जिन स्थानों पर 72 घंटों में पेयजल सप्लाई नहीं हो रही है, वहां टैंकरों के माध्यम से आपूर्ति की जाएं। इसके लिए अलग से 50 टैंकरों की व्यवस्था की जाएं। सैनिक नगर व अन्य स्थानों से मिल रही गंदे पानी की समस्या का तत्काल समाधान कराए। नगर परिषद द्वारा लगाई गई सिंगल फेज बोरिंग खराब हो तो उन्हें सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही विद्युत निगम को विद्युत कटौती की सूचना प्रकाशित कराने व पेयजल परियोजना के लिए डेडीकेटेड फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होने देने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार खींची, उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।