प्रधान व उप प्रधान 9 को संभालेंगे कार्यभार

गंगापुरसिटी। पंचायत समिति की नवनिर्वाचित प्रधान मंजू गुर्जर व उप प्रधान पुष्कर सिंह जाट 9 सितम्बर को कार्यभार ग्रहण करेंगे। भाजपा मंडल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि सुबह 11 बजे पंचायत समिति सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, सरपंच, पूर्व जनप्रतिनिधि, भाजपा नेता, कार्यकर्ता सहित नागरिकगण मौजूद रहेंगे।

सीएमएचओ का औचक निरीक्षण: सोनोग्राफी सेन्टरों का निरीक्षण कर जांचा रिकॉर्ड
करौली।
गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पीसीपीएनडीटी) लिंग चयन प्रतिशेध अधिनियम 1994 की पालना की जानकारी के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने सोनोग्राफी सेन्टरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने हिण्डौनसिटी में अमन हॉस्पिटल, विनीता नर्सिंग होम, आशा नर्सिंग होम सहित राजकीय चिकित्सालय स्थित सोनोग्राफी सेन्टर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस दौरान पीसीपीएनडीटी समन्वयक नगीना शर्मा ने इम्पेक्ट एप के माध्यम से ऑनलाइन निरीक्षण किया। साथ ही एक्टिव ट्रेकर की क्रियाशीलता की जानकारी जुटाई।

चिकित्सा संस्थानों पर पीएमएसएमए आयोजन 9 को
करौली।
जिले के चिकित्सा संस्थानों पर 9 सितम्बर को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस आयोजन किया जाएगा। इस दौरान उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिह्नित कर उनका इलाज किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि इस मौके गर्भवती महिलाओं का हिमोग्लाबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, लम्बाई, एचआईवी की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाएं अपने नजदीकी चिकित्सा संस्थानों पर पहुंच कर सेवा का लाभ उठा सकती है।