शिक्षकों की लम्बित समस्या का सात दिन में समाधान करने के निर्देश, राजस्थान समग्र शिक्षक संघ ने सौंपा था ज्ञापन

करौली। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा ने जिले के शिक्षकों की लम्बे समय से लम्बित समस्याओं का सात दिन में समाधान करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी प्रारभिक शिक्षा को निर्देश दिए है। गौरतलब है कि राजस्थान समग्र शिक्षक संघ जिला शाखा करौली के द्वारा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी करौली को पिछले दिनों तीन सूत्री मांग पत्र देकर शिक्षकों की दीर्घकाल से लंबित समस्याओं के समाधान की मांग की गई थी। जिला मंत्री मदन मोहन तिवारी ने बताया कि जिलाध्यक्ष रूपसिंह गोरेहार के द्वारा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत ज्ञापन में बताया था कि वर्ष 2012-13, वर्ष 2015-16 व 2018 में नियुक्त शिक्षकों के स्थायीकरण अब तक नहीं हुए हैं, जबकि नियमानुसार दो वर्ष का परिविक्षाधीन समय अवधि पूरी होते ही स्थायीकरण हो जाना चाहिए था। इसके चलते शिक्षकों को आर्थिक नुकसान के साथ मानसिक वेदना झेलनी पड़ रही है।

READ MORE: WCREU का चेतावनी दिवस: मौद्रीकरण के खिलाफ रेलकर्मियों का प्रदर्शन, जनशताब्दी ट्रेन आगमन पर रैली

उपशाखा करौली के मंत्री राममूर्ति शर्मा ने बताया कि इसके अलावा नवनियुक्त अध्यापकों को नोशनल लाभ दे दिया गया है उसके अनुसार उनको वरिष्ठता का लाभ देने के लिए शाला दर्पण प्रपत्र 10 अनलॉक करवाकर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर वर्तमान में हो रही 6 डी सूची में नाम सम्मिलित किए जाए। जिला संरक्षक प्रहलाद मीणा ने बताया कि सत्र 2019-20 में मार्च 2020 से 30 जून 2020 के कोम्बो पैकेट करौली जिले में नामांकन के अनुसार विद्यालयों को कम या अधिक प्राप्त हुए हैं, इससे उनका वितरण नहीं हो पा रहा है। कोम्बो पैकेट का नामांकन अनुसार वितरण संतुलन करवाकर विद्यार्थियों को वितरण करवाने की व्यवस्था कराने की मांग की गई थी। इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा को सात दिन में समाधान कराने के निर्देश दिए हैं।