राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए कुल 2 बैंचो का किया गठन
गंगापुर सिटी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति गंगापुर सिटी के तत्वावधान में आज शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्र्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए तालुका विधिक सेवा समिति गंगापुर सिटी में कुल 2 बैंचों का गठन किया गया है। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य मामले, बैंक रिकवरी मामले, 138 एन आई एक्ट के मामले, मोटर यान दुर्घटना दावा अधिकरण एवं प्रीलिटिशन स्तर के बैंक, जल, विद्युत, टेलीफोन, बिल बीमा सेवा दोष संबंधी मामलों का आपसी समझाइस से निस्तारण किया जाएगा तथा इस वर्ष की चतुर्थ राष्ट्र्रीय लोक अदालत में राजस्व प्रकरणों के मामलों की भी सुनवाई की जाएगी।
उपजिला कलक्टर गंगापुर सिटी, वजीरपुर व नायब तहसीलदार गंगापुर, वजीरपुर व तलावड़ा के प्रकरणों की सुनवाई के लिए पृथक से बैंच का गठन किया गया है। सभी प्रकरणों की सुनवाई बैंचों के द्वारा न्यायालय परिसर गंगापुर सिटी में की जाएगी।