DS Science Academy का IIT-JEE (Advanced) में फिर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

गंगापुरसिटी। हाल ही में घोषित IIT-JEE (Advanced) 2021के परिणामों में डी. एस. साईंस अकेडमी ने एक बार फिर कक्षा 12 के साथ सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया है। निदेशक उमेश शर्मा ने बताया कि अकेडमी के छात्र उवेश मोहम्मद पुत्र शाकिर हुसैन ने कक्षा 12 के साथ अध्ययनरत रहते हुए ऑल इण्डिया रैंक 371वीं देकर परिक्षेत्र में ओबीसी केटेगिरी में सर्वश्रेष्ठ रैंक दी है। शर्मा का दावा है कि अकेडमी के छात्र नितिन अग्रवाल पुत्र मुकेश अग्रवाल ने ऑल इण्डिया रैंक 334 (ईडब्ल्यूएस) देकर सामान्य ईडब्ल्यूएस वर्ग में संभाग को टॉप किया है। शर्मा का कहना है कि कक्षा 12 के साथ ही अकेडमी के छात्र चेतराम मीना पुत्र मुनीराज मीना ने एसटी कैटेगिरी में 32 वीं ऑल इण्डिया रैंक देकर एसटी वर्ग में परिक्षेत्र को टॉप किया है। छात्र मनीष कुमार बैरवा पुत्र झब्बू लाल ने ऑल इण्डिया में 545 रैंक देकर एससी वर्ग में संभाग को टॉप किया है। एसटी वर्ग की छात्रा रश्मि मीना पुत्री महेश चन्द मीना ने छात्रा वर्ग में सर्वश्रेष्ठ 209 वीं ऑल इण्डिया रैंक देकर टॉप किया है। छात्र सचिन अवस्थी ने 2319 वीं, धु्रव अग्रवाल ने 2957 वीं, अवधेश ने 5607 वीं, रितिक पंवार पुत्र भूपसिंह ने 9978 वीं ऑल इण्डिया रैंक व एसटी वर्ग के छात्र हिमांशु मीना ने 268वीं, मानवेन्द्र मीना ने 326वीं, देवेश मीना ने 523वीं, अमृत मीना ने 735 वीं, रजनेश मीना ने 855 वीं, अरविन्द मीना ने 840 वीं, संजय निमरोठ ने 982वीं कक्षा 12 के साथ ऑल इण्डिया रैंक देकर अकेडमी को गौरवान्वित किया है। एससी वर्ग के छात्र हिमांशु महावर ने ऑल इण्डिया रैंक 774 वीं रैंक दी है और अंकित मीना, विष्णु मीना, भावना मीना पुत्री गिर्राज प्रसाद मीना आदि सहित कुल 35 छात्र छात्राओं का कक्षा 12 के साथ जेईई एडवान्स्ड में चयन हुआ है।

READ MORE: राजस्थान की अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें

गौरतलब है कि कक्षा 12 के साथ आईआईटी जेईई मेन में 134 छात्रों ने सफलता अर्जित की थी। उन्होंने बताया कि नीट 2021 में भी अकेडमी की टारगेट बैच की छात्रा प्रियांशी शर्मा पुत्री दयानन्द शर्मा 720 अंकों में से सर्वाधिक 690 अंक अर्जित करके सर्वश्रेष्ठ रैंक देने जा रही है। कक्षा 12 के साथ सुमेर सिंह गुर्जर पुत्र रामकेश गुर्जर निवासी (खिरनी) के 659 अंक व कक्षा 12 के साथ ही अपूर्व गर्ग पुत्र वीरेन्द्र गर्ग के 656 अंक, कक्षा 12 के साथ ही अभिनव अग्रवाल पुत्र गोपाल लाल अग्रवाल (कुडगांव ) के 652 अंक व टारगेट के छात्र निशान्त चतुर्वेदी पुत्र अरविन्द शर्मा (कैमा) के 639 अंक सहित कई छात्रों के अंक 600 प्लस आने जा रहे है। यही नहीं इस वर्ष बोर्ड द्वारा आयोजित राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा कक्षा 10 में बोर्ड द्वारा चयनित टॉप 20 विद्यार्थियों में से अकेडमी के आठ छात्रों का रिकॉर्ड चयन व कक्षा 12 में टॉप 20 में 2 छात्रों का राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा में चयन होना अकेडमी की पढ़ाई की गुणवत्ता को दर्शाता है। अभिभावकों की लगातार मांग पर इन्स्टीट्यूट ने सत्र 2020 में टार्गेट बैच प्रारम्भ किए हैं। प्रथम सत्र में ही टार्गेट बैच जेईई व नीट में अप्रत्याशित परिणाम रहें है। विद्यार्थियों को अब नीट और जेईई के टार्गेट कोर्स की तैयारी के लिए अन्यत्र जाने की आवश्यकता नहीं रह गई है। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2021 में भी अकेडमी के 9 छात्रों ने सफलता अर्जित की है जो अपने आप में एक कीर्तिमान है। शर्मा ने बताया कि यह सारे परिणाम इस कोराना काल की विभीषिका में अर्जित किए है जो यह दर्शाता है कि अकेडमी में राष्ट्रीय स्तर की सर्वश्रेष्ठ फैकल्टी टीम विद्यार्थियों के लिए कितनी समर्पित और दृढ़ संकल्पित है। कक्षा 6 से कक्षा 10 तक में आयोजित विज्ञान व गणित ओलिम्प्यिाड में भी 32 छात्रों ने इस वर्ष गोल्ड मेडल, 9 छात्रों ने सिल्वर मेडल व 7 छात्रों ने ब्रॉन्ज मेडल जीते है।

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए देखें…WEBSITE LINK: http://badhtikalam.com/