गौरव रैली के स्वागत में शहरवासियों ने बिछाए पलक पाँवड़े
गंगापुर सिटी। डी.एस. साइंस एकेडमी (ds science academy) के सत्र-2023 आईआईटी जेईई एडवांस, नीट, एसटीएसई एवं बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में विशाल एवं ऐतिहासिक अनुशासित ‘गंगापुर गौरव रैली-2023’ का आयोजन रविवार को किया गया। एसडीएम जवाहर लाल जैन ने नसिया कॉलोनी स्थित डी.एस. साइंस एकेडमी से हरी झंड़ी दिखाकर गंगापुर गौरव रैली को रवाना किया। रैली में कई घोड़े, रथ, बैण्ड-बाजे, ढोल-नगाडे, ओपन जिप्सियाँ, केन्टर एवं भारत माता, स्वामी विवेकानन्द, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की सजीव झाँकियाँ आकर्षण का केन्द्र रही। रैली में सबसे आगे राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा में चयनित 10 विद्यार्थी थे, जिसका नेतृत्व घोडे पर सवार राजस्थान टॉपर हर्ष आर्य व जिप्सी में 9 अन्य एसटीएसई टॉप 20 की लिस्ट में शामिल विद्यार्थी थे। आईआईटी जेईई एडवांस्ड़ में कुल 41 विद्यार्थियों का चयन हुआ। रैली के द्वितीय भाग का नेतृत्व घोड़े पर सवार एडवांस्ड टॉपर चिराग गुप्ता कर रहे थे व शेष चयनित 40 विद्यार्थी केन्टर में सवार थे। नीट में एकेडमी से 32 विद्यार्थियों का चयन हुआ। रैली के तृतीय भाग का नेतृत्व नीट टॉपर गर्वित सिंघल घोडे पर कर रहे थे व शेष 31 नीट चयनित विद्यार्थी केन्टर में मौजूद थे। रैली के चतुर्थ भाग का नेतृत्व प्रथम रथ में सुशोभित पुलिस उपाधीक्षक मनीषा गुर्जर, द्वितीय रथ मे सुशोभित आईएएस हिमांशु मंगल व तृतीय रथ में सुशोभित आईपीएस राहुल बंसल कर रहे थे। रैली देशभक्ति के नारों व डी.एस. की जय-जयकार व सजीव झांकियों के साथ बड़ी धूम-धाम से नसियाँ कॉलोनी से गंगापुर गौरव रैली प्रारम्भ होकर सरकारी अस्पताल, सोनी चौराहा, माल गौदाम रोड़, कचहरी रोड़, कोर्ट चौराहा, फव्वारा चौक, प्राइवेट बस स्टैण्ड, उदेई मोड़, सैनिक नगर, आशीर्वाद मैरिज होम होते हुए एफसीआई गोदाम रोड़ स्थित डी.एस. साइंस इन्स्टीट्यूट पहुँची। गंगापुर गौरव रैली का जगह-जगह पर गंगापुर शहर के लोगों ने पुष्प वर्षा कर विद्यार्थियों का सम्मान किया। कई जगह अल्पाहार, जल-पान व कहीं पर उपहार देकर विद्यार्थियों का मान बढ़ाया। स्वागत-सम्मान की कड़ी में दयानन्द शर्मा गोविन्दम लैब एवं डॉ. अनिल टोड़वाल द्वारा माला व साफा पहनाकर, लॉयंस क्लब सार्थक टीम द्वारा माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया गया। क्रिएटिव स्कूल द्वारा स्वागत-सत्कार किया गया। खण्डेलवाल फोटो कॉपी वालों द्वारा केला वितरण व सभी को माला पहनाकर, सुरेन्द्र मित्तल द्वारा पुष्प वर्षा व फ्रूटी वितरण कर स्वागत किया गया। जितेन्द्र बुक स्टोर द्वारा सभी स्टाफ को साफा बांधकर माला पहनाई गई और सभी बच्चों को कोल्ड ड्रिंक्स वितरित की गई। साथ ही चयनित विद्यार्थियों को उपहार भेंट किए गए। बालमुकुन्द मंगल परिवार, किरण पैलेस के पास आर्य इन्वेस्टमेंट की ओर से एवं अग्रवाल नगरवासियों द्वारा जलपान व माला पहनाकर स्वागत किया गया।
रावत ब्रदर्स पर हरिनारायण रावत, सोनू रावत, मदन गोपाल रावत, गोलू रावत, पूर्व सभापति हरिप्रसाद बोहरा एवं संगीता बौहरा, सावित्री शर्मा पार्षद, बृजनन्दन दीक्षित एडवोकेट, बृजेन्द्र गुर्जर ‘प्रिंसीपल’, श्यामलाल मीना ‘पूर्व प्रिंसीपल’, जिला वैश्य समाज अध्यक्ष सुरेन्द्र मित्तल, पूर्व चैयरमेन सतीश जैन, नवीन अनाज मण्ड़ी व्यापार मण्डल अध्यक्ष गिरधारी धौलेटा, सौरभ बरडिया, अरविन्द पत्रकार, नवीन सब्जी मण्ड़ी अध्यक्ष दीवानचन्द खण्डूजा, खण्डेलवाल समाज अध्यक्ष योगेन्द्र दुसाद, प्रहलाद मेठी, रामसिंह खटाना, देवेश पीतलिया, हेमन्त सीए, सुरेश अग्रवाल कोचिंग, रीतेश पल्लीवाल, अग्रवाल खण्डेलवाल धर्मशाला ट्रस्ट अध्यक्ष रविन्द्र खूंटेटा, गिर्राज अग्रवाल पूर्व प्रिंसिपल, अपना घर सेवा समिति अध्यक्ष रमेश पट्टीवाले, शिवनारायण अग्रवाल, विनोद टोड़वाल, बन्टी मोदी, राजकुमार महस्वा, देवेन्द्र जैन, राजू मोदी, मदन डंगायच, तारू, अभिषेक रावत, रीको अध्यक्ष हनुमान अग्रवाल नारोली, कवि गोपीनाथ चर्चित, लाला विजयवर्गीय, गोविन्द बंसल, नीरज रावत एडवोकेट, गोविन्द गोयल, भाविप के प्रान्तीय सचिव विजेन्द्र सिंहल व अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मानित किया गया। उदेई मोड़ पर जनाब साकिर खान द्वारा केले वितरित किए गए। लाल मंदिर पर बनवारी लाल द्वारा सभी स्टाफ सदस्यों को माला पहनाई गई। साहिद खान एवं मुजाहिद खान ने सभी बच्चों को कोल्ड ड्रिंक्स, चिप्स एवं स्टाफ को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। जितेन्द्र दीक्षित व मदनमोहन जैमिनी द्वारा जलपान कराया गया। ज्ञान स्टोर वालों द्वारा सभी बच्चों को आइसक्रीम एवं पेन वितरित किए। श्रीराम हॉस्टल द्वारा भी बच्चों को शीतल शर्बत पिलाया गया।