कोरोना संकट में वीर योद्धा: पुलिस प्रशासन का किया पुष्प वर्षा कर स्वागत

गंगापुर । एक तरफ जहां पूरा विश्व कोरोना संकट से लड़ रहा है और सरकार आम जनता को घर में ठहराकर उनका जीवन सुरक्षित कर रही है। वहीं इस कोरोना महामारी में वीर योद्धाओं की तरह पुलिस प्रशासन रात-दिन काम करके जनता की जान माल की रखवाली कर रहे हैं। ऐसे में जब पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी शहर के खारी बाजार से निकले तब वहां के व्यापारियों और जनता ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। हाथ जोड़ कर भारत माता की जय… के नारे लगाकर पुलिस प्रशासन का हौंसला अफजाई की। इस मौके पर मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष दीपक सिंह नरूका, पप्पी डंगायच, राजेंद्र कुमार मोदी, देवेंद्र गर्ग, चेतन मोदी, पप्पू मेडिकल, राकेश, हनी खण्डेलवाल आदि अनेक लोग उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड में प्रदान की नगद सहयोग राशि
कोरोना महामारी के चलते देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर गंगापुर शहर की सम्पूर्ण जनता लॉकडाउन और सरकारी एडवायजरी का पालन कर रही है। इस लड़ाई को मजबूती देने के लिये प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पीएमकेयर्स फण्ड की स्थापना की गई है, जिसमें गंगापुर के सभी शहरवासी अपनी सामथ्र्य से सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए कोरोना महामारी से लड़ाई को जीतने के लिए ट्रक यूनियन स्थित बंसल मेरिज हॉल में पहुँचकर गंगापुर सिटी राजीव कॉलोनी निवासी हरिसिंह कर्णावत सेवानिवृत्त ऑपरेटर द्वारा पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर को 11 हजार रुपये की नकद राशि भेंट की।
इस पर भामाशाह कर्णावत का गंगापुर शहर मण्डल भाजपा परिवार द्वारा पूर्व विधायक गुर्जर के नेतृत्व में अभिनन्दन करते हुये प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से आभार प्रकट किया गया। आगे भी पूर्व विधायक गुर्जर द्वारा सभी शहरवासियों से पीएमकेयर्स फण्ड में अपनी-अपनी सामथ्र्य अनुसार सहयोग देते रहने की अपील की गई। प्रधानमंत्री मोदी को महामारी से लड़ाई जीतने में आर्थिक रूप से मजबूती मिले। इस दौरान शहर मण्डल अध्यक्ष वीरु पुजारी, मण्डल प्रवक्ता धनेश शर्मा, मिथलेश व्यास, गिर्राज बीईईओ, मनीष सिराधना सहित अनेक भााजपाई उपस्थित रहे।