पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…
गंगापुर सिटी। गंगापुर शहर में दिनों-दिन कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। आज-आज में 12 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 87 हो गई है।
अभी-अभी माल गोदाम रोड, सिंधी कॉलोनी से 45 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है। जिसकी सैम्पलिंग जयपुर के निजी चिकित्सालय में हुई थी।
इससे पहले सुबह मिली रिपोर्ट में हाडौत्या कॉलोनी 32 वर्षीय पुरुष, 34 वर्षीय महिला, 17 वर्षीय महिला व 6 वर्षीय बालक कोरोना पॉजिटिव आया है। इसी प्रकार शाहीन कॉलोनी से 22 वर्षीय युवक, सरकारी अस्पताल से 42 वर्षीय युवक, सिंधी कालोनी से 67 वर्षीय वृद्ध, कर्मचारी कॉलोनी से 35 वर्षीय युवक, लोको कॉलोनी से 40 वर्षीय युवक तथा मिर्जापुर से 52 वर्षीय पुरुष, नसियां कॉलोनी से 52 वर्षीय पुरुष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
शहर में दिनभर इसी बात की चर्चा होती रही कि कोरोना मरीज किस-किस इलाके से आए हैं। हर व्यक्ति यह जानने का इच्छुक था कि किस मौहल्ले से कोरोना संक्रमित मिला है। आपको बता दें कि जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 87 पहुंच गई है।
कोरोना के प्रति प्रशासन की ओर से जिले की सम्पूर्ण जनता को सावधानी बरतते हुए सरकारी गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध किया गया है। गंगापुर शहर के बाजार में बढ़ती भीड़ को देखते हुए डर लगता है कि कहीं कोरोना का प्रकोप बढ़ ना जाए। हमें चाहिए कि हम इस भीड़ में शामिल नहीं होवें। तभी हम कोरोना से बच सकते हैं। प्रशासन को बाजारों में बढ़ती भीड़ पर कंट्रोल करना चाहिए, जिससे हम कोरोना पर विजय पा सकें।