पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…
सवाईमाधोपुर। गंगापुर की एकता कॉलोनी, यज्ञशाला के पास, ग्राम पंचायत महुकलां, रेलवे स्टेशन के पास, करौली फाटक क्षेत्र, रामनगर कॉलोनी, सालौदा, चूलीगेट, जामा मस्जिद के पास, नरसिंह कॉलोनी एवं मूर्ति मोहल्ला से जीरो माबिलिटी (कर्फ्यू) समाप्त कर दी गई है।
जिला मजिस्ट्रेट नन्नूमल पहाडिया ने ये आदेश जारी किये। सम्बंन्धित क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर जीरो मोबिलिटी लागू की गई थी लेकिन इन सभी पॉजिटिव के नेगेटिव हो जाने तथा इनके सम्पर्क में आये व्यक्तियों की सैम्पलिंग हो जाने के बाद गंगापुर सिटी कोविड-19 इंसिडेंट कमाण्डर की अभिशंषा पर उक्त क्षेत्रों से जीरो मोबिलिटि (कर्फ्यू) को प्रत्याहरित किया गया है।