पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के संबंध में बैठक आयोजित
बैठक में अनुपस्थित रहने पर नगर परिषद आयुक्त गंगापुर को नोटिस देने के निर्देश
सवाई माधोपुर। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा पारित आदेशों की समयबद्ध पालना के संबंध में जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में उन्होंने सभी विभागों को समन्वित प्रयास कर पर्यावरण-अनुकूल कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा पारित आदेशों के अनुसार क्रियांविति रिपोर्ट हर 15 दिन में भिजवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक से अनुपस्थित रहने वाले नगर परिषद आयुक्त, गंगापुर को नोटिस देने केे निर्देश कलेक्टर ने एडीएम को दिए। बैठक में जिला कलेक्टर ने सोलिड वेस्ट, बायो वेस्ट मेनेजमेंट के संबंध में प्रगति समीक्षा की। उन्होंने शहर में पानी के निकास के संबंध में नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए। कलेक्टर ने वन विभाग के उप वन संरक्षक को एनजीटी के निर्देशों के अनुसार संबंधित विभागों से एक्शन टेकन रिपोर्ट लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैठक में जल संसाधन विभाग के अधिकारी को जलाशयों से पानी के सैंपल लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने, जिला परिवहन अधिकारी को ध्वनि, वायु प्रदूषण के संबंध में की गई कार्रवाई से अवगत करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने बैठक में पर्यावरण से जुड़े विभिन्न विषयों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश में वर्णित बिन्दुओं का गहन अध्ययन कर आपसी समन्वय से इसकी कडाई से पालना करने के निर्देश दिए। बैठक में सूरवाल डंपिंग यार्ड के संबंध में प्रगति रिपोर्ट ली, प्लास्टिक वेस्ट मेनेजमेंट के संबंध में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। घर- घर कचरा संग्रहण तथा खतरनाक अपशिष्ट संग्रहण के संबंध में निर्देश दिए। होटल इकाईयों से उत्पन्न कचरा निस्तारण के लिए महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र को समन्वय बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने जैव विविधता समिति की बैठक के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिये एवं पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार, जिला परिषद के जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, डीएफओ सामाजिक वानिकी जयराम पांडे, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव सहित संबंधित लाइन विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैंकिंग समीक्षा एवं समन्वय समिति की बैठक आयोजित
सकारात्मक सोच के साथ बैंकिंग योजनाओं से लाभांवित करें बैंकर्सः कलेक्टर
सवाई माधोपुर। जिला स्तरीय बैंकिंग समीक्षा एवं समन्वय समिति की बैठक जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया की अध्यक्षता में हुई। कलेक्टर पहाडिया ने बैंकिंग अधिकारियों से कहा कि लोगों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए बैंक कर्मी समर्पित भाव से समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने बैंककर्मी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समय पर ऋ़ण स्वीकृत कर किसानों, पशुपालकों एवं युवा उद्यमियों के जीवन में खुशहाली लाने का माध्यम बन सकते है।
उन्होंने वार्षिक साख योजना की समीक्षा की, जिसमें 31 मार्च तक प्राप्त की गई उपलब्धियों को शामिल किया गया है। बैंंिकंग व्यवसाय के तहत कुल जमा, कुल अग्रिम एवं ऋण जमा अनुपात की समीक्षा कर प्रगति की सराहना की। वार्षिक साख योजना के तहत 2019-20 में 98.28 प्रतिश उपलब्धि अर्जित की गई।
कलेक्टर पहाडिया ने बैंकवार सरकारी योजनाओं की समीक्षा की, जिसमें राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के लक्ष्यों मंे स्वयं सहायता समूहों का गठन, सेविंग अकाउंट, बैंक ऋण आवेदन पत्रों एवं स्वीकृति की स्थिति की समीक्षा की। इसी प्रकार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत केवीआईबी की उपलब्धियां 19.62 प्रतिशत रहने पर नाराजगी जताई तथा सुधार के निर्देश दिए। बैठक में एससी/एसटी निगम की योजनाओं में शहरी पोप में 24 आवेदन लंबित होने, ग्रामीण पोप में 42 लंबित रहने तथा अन्य योजनाओं में लक्ष्य पूर्ण नहीं होने पर इन्हें पूरा करने के निर्देश दिए। शहरी आजीविका मिशन के तहत प्रगति कम होने पर आयुक्त नगर परिषद को निर्देश दिए। बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड, स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड, लघु उद्यमी कार्ड आदि योजनाओं की समीक्षा कर प्रगति जानी। बैठक में बैंक रहित गांवों में बैंकिंग सुविधा, प्रधानमंत्री मृद्रा योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में एलडीएम सीएम बैरवा ने सभी बैंकिंग अधिकारियों से बैंकिंग योजनाओं के संबंध में समन्वय के साथ कार्य करने की बात कही। इस मौके पर कलेक्टर ने बैंकर्स को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने तथा सरकारी योजनाओं से जुडे आवेदनांे को प्राथमिकता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री जनधन योजना की प्रगति, प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में नामांकन की समीक्षा कर निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में अधिक से अधिक पात्रों को लाभांवित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार किसानों की आय दुुगुनी करने के लिए कार्ययोजना के डेयरी तथा अन्य योजनाओं पर दिए जाने वाले लोन की प्रगति की समीक्षा की। बडोदा स्वरोजगार विकास संस्थान की ओर से युवाओं को करवाए गए प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। वित्तीय साक्षरता एवं ऋण परामर्श केन्द्र (सारथी योजना) के कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। नाबार्ड के प्री पीएलपी प्लान 2021-22 का अनुमोदन किया गया। इस मौके पर 2020-21 के वार्षिक साख योजना का 2360 करोड का प्लान भी अनुमोदित किया गया।
राजीविका की प्रगति समीक्षाः- बैठक में राजीविका की कार्याे, बैंक शाखावार क्रेडिट लिंकेज के लक्ष्यों का अनुमोदन, क्रेडिट लिंकेज के लिए बैंकों में जमा फाइलों का निस्तारण समय पर करने तथा समय पर स्वयं सहायता समूहों के बैंक खाते खोलने के निर्देश बैंक अधिकारियों को दिए गए। बैठक डेयरी एवं नाबार्ड की योजनाओं के संबंध में चर्चा कर योजनाओं में अधिक किसानों, पशुपालकों को लाभांवित करने के निर्देश दिए।
पुस्तिका का विमोचन:- जिला बैंकिंग समन्वय समिति की बैठक के दौरान बडोदा आर सेटी की वार्षिक पुस्तिका बडोदा स्वरोजगार संस्थान का विमोचन कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया,
अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, लीड बैंक अधिकारी सीएम बैरवा ने किया। पुस्तक की सराहना करते हुए पुस्तक में दिए गए विवरण एवं योजनाओं से युवाओं को लाभांवित करने के निर्देश दिए।
सरकारी के बाद अब निजी संस्थानों के कार्मिकों ने कोरोना जागरूकता शपथ ली
सवाईमाधोपुर। कोविड-19 जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को जिले की सभी निजी औद्योगिक इकाईयों के कार्यालय, फैक्ट्री, कृषि उपज मण्डी में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना शपथ दिलाई गई।
चौथ का बरवाडा क्रय विक्रय सहकारी समिति की ओर से किसानों और उपभोक्ताओं को 50 से अधिक मास्क का निःशुल्क वितरण किया गया तथा सभी को जागरूकता अभियान की जानकारी दी गई एवं शपथ दिलवायी गयी।
इसी प्रकार जिला उद्योग केन्द्र के तत्वावधान में रणथंभौर रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में जागरूकता शपथ दिलाई गई तथा मास्क आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जागरूकता सामग्री का भी वितरण किया गया। कृषि उपज मण्डी, सवाईमाधोपुर में व्यापारियों, आढतियों, पल्लेदारों और कार्मिकों को मण्डी सचिव श्यामसुन्दर ने शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक चन्द्रमोहन गुप्ता ने समझाया कि मास्क लगायें, बार-बार हाथ धोयें, 2 गज की दूरी रखें तथा सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें।
जिला कलेक्टर नन्नमल पहाडिया ने बताया कि बुधवार को सार्वजनिक उद्यानो, पार्को में प्रचार सामग्री वितरण कर वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना के बारे में जागरूक किया जायेगा। इसी दिन आयुर्वेद विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर काढा पिलाया जायेगा। इसी प्रकार गुरूवार को स्कूली विद्यार्थियों की कोरोना जागरूकता संबंधी चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता का विषय “कोरोना-सावधानी पूरी, डर जीरो” (ब्लॉक स्तरीय) आदि कार्यक्रम होंगे।
शुक्रवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राजीविका समूह की महिलाएं, उपखण्ड मुख्यालयों पर किसी एक सड़क या कार्यालय परिसर में “कोरोना हारेगा, सवाई माधोपुर जीतेगा” स्लोगन या कोरोना जागरूकता मांडना बनायेंगी। शनिवार को लावारिस गौवंश को सामाजिक संगठनों के सहयोग से चारा खिलाया जायेगा। इसी प्रकार रविवार को निजी व सरकारी वाहनों पर जागरूकता संबंधी स्टीकर लगाने का कार्य किया जायेगा। सोमवार को जिला/ब्लॉक स्तर पर साइकिल रैली का आयोजन किया जायेगा। 30 जून को जागरूकता अभियान समापन समारोह होगा, जिसमें कोरोना योद्धाओं एवं जागरूकता अभियान में श्रेष्ठ कार्य करने वालों का सम्मान होगा। जिला कलेक्टर पहाड़िया ने जिले में निर्धारित कार्ययोजना अनुसार कार्यक्रमों का आयोजन कर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करवाने के लिए समग्र रूप से जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार उपखण्ड स्तर पर संबंधित उपखण्ड अधिकारी को अभियान प्रभारी नियुक्त किया है।
सम्पर्क पोर्टल सम्बंधी समीक्षा बैठक 29 जून को
सवाईमाधोपुर। राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों, उनके निस्तारण, परिवादी को राहत, लम्बित प्रकरण आदि बिन्दुओं की विस्तार से समीक्षा करने के लिये जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया 29 जून को कलेक्ट्रेट में बैठक लेंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीएस पंवार ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि निर्धारित समय सीमा गुजर जाने वाले सभी प्रकरणों का इस बैठक से पूर्व निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
2 बाकीदारों की अचल सम्पत्ति की नीलामी 30 जून को
सवाईमाधोपुर। जिला रसद अधिकारी के 2 बाकीदारों की अचल सम्पत्ति नीलाम की जा रही है ताकि बकाया राशि प्राप्त की जा सके। सवाईमाधोपुर तहसीलदार ने बताया कि डेहकवा निवासा रूपचन्द पुत्र गोरधन मीना तथा कुण्डेरा निवासी नरोत्तम लाल जाट की सम्पत्ति नीलाम की जायेगी। ये दोनों जिला रसद अधिकारी कार्यालय के बाकीदार हैं। दोनों सम्पत्तियों की नीलामी 30 जून को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक तहसील कार्यालय में लगेगी। बोली लगाने से पूर्व 5000 रूपये धरोहर राशि जमा करवानी होगी। नीलाम होने वाली सम्पत्ति तथा बोली की विस्तृत शर्ते सवाईमाधोपुर तहसील कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
बाल श्रमिको की सूचना आमजन श्रम विभाग/चाईल्ड लाईन नम्बर 1098 पर दे
सवाई माधोपुर। शासन सचिव नीरज पवन द्वारा श्रम उन्मूलन अभियान की शुरूआत विडियों कॉन्फेंसिंग के माध्यम से की गई। उन्होंने बताया कि बाल श्रम कानूनन अपराध है। यदि किसी औद्योगिक प्रतिष्ठान या संस्था में गैर अनुमत कार्यो में बाल श्रमिकों को लगाया जाता है, तो इसकी सूचना आमजन श्रम विभाग में दे सकते हैं। सूचना देने वालों की सूचना गोपनीय रखी जायेगी।
बाल श्रम मुक्त राजस्थान के सन्दर्भ में अभियान के तहत सहायक श्रम आयुक्त शिवचरण मीणा द्वारा जिले में होटल, ढाबों, चाय की स्टालों, ईंट भट्टों, बस स्टेण्ड एवं समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की जांच एवं निरीक्षण किया जा रहा है। यदि कोई बाल श्रमिक कार्य करता पाया गया जाता है तो नियोजक के खिलाफ संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज करवाने के साथ ही विभिन्न श्रम अधिनियमों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। नियोजकों से शपथ पत्र भरवाकर बाल श्रम नहीं करवाने की घोषणा करवाई जा रही है। यदि किसी को भी बाल श्रमिक की जानकारी मिलती है तो चाईल्ड लाईन के नम्बर 1098 पर भी जानकारी दे सकते हैं। बाल श्रम कराने पर दो साल की जेल तथा 50 हजार रूपये का जुर्माना भी हो सकता है।
प्रवासी/विशेष श्रेणी के नॉन एनएफएसए परिवार गेहूं एवं चना शीघ्र प्राप्त करें
बीएलओ एवं राशन दुकान पर करवाएं पंजीयन
सवाई माधोपुर। सरकार द्वारा ऐसे प्रवासी/विशेष श्रेणी के परिवार जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल नही है, के लिये माह मई व जून के लिये 10 किलोग्राम गेंहू प्रति व्यक्ति एवं 2 माह का 2 किलोग्राम चना प्रति परिवार के हिसाब से राशन डीलर के यहां से वितरण किया जा रहा है। उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर रघुनाथ ने बताया कि उपखंड क्षेत्र में प्रवासी/विशेष श्रेणी के नॉन एनएफएसए वाले ऐसे परिवार जिनका पंजीकरण पूर्व में हो चुका है, वे राशन की दुकान पर जाकर गेंहू/चना प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिये एक ग्राम पंचायत में कम से कम एक दुकान एवं शहरी क्षेत्र में समस्त राशन की दुकानों को अधिकृत किया हुआ है। प्रवासी एवं विशेष श्रेणी के नॉन एनएफएसए श्रमिकों में से जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक पंजीकरण नही करवाया है वे राशन की दुकानों पर नियुक्त बीएलओ की एसएसओ आईडी से अपना पंजीकरण करवाकर गेहूं एवं चना तुरंत प्राप्त करें। पूर्व में पंजीकृत कुछ उपभोक्ता ऐसे है जिनके आधार कार्ड से वर्तमान में कार्यरत मोबाईल नम्बर लिंक नही है। ऐसे उपभोक्ताओं को राशन सामग्री प्राप्त करने में परेशानी हो सकती है क्योंकि इस सामग्री का वितरण पीओएस मशीन के माध्यम से प्रार्थी के मोबाईल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से करवाया जा रहा है। ऐसे उपभोक्ता नजदीकी ई-मित्र पर जाकर अपना सही मोबाईल नम्बर आधार कार्ड से लिंक करवा सकते हैं।
बीससूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 25 जून को
सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया की अध्यक्षता में बीससूत्री कार्यक्रम द्वितीय स्तरीय समिति की मासिक समीक्षा बैठक 25 जून को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा ने यह जानकारी दी।