सवाई माधोपुर। जिला प्रभारी मंत्री एवं श्रम, कारखाना एवं बायलर्स निरीक्षण (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना राज्य मंत्री टीकाराम जूली 22 जून को जिले के दौरे पर आएंगे। जिला प्रभारी मंत्री के निजी सहायक राजेश शर्मा ने बताया कि जूली 22 जून को दोपहर एक बजे जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कोरोना जागरूकता अभियान के कार्यक्रम में भाग लेगे। अधिकारियों से जिले की स्थिति के संबंध में चर्चा कर फीडबेक भी प्राप्त करेंगे।
जिला प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली करेगें विशेष जागरूकता अभियान का शुभारम्भ
सवाई माधोपुर। जिले में कोरोना महामारी से बचाव के लिये आमजन में चेतना जागृत करने के लिये राज्य सरकार द्वारा संचालित विशेष जागरूकता अभियान का शुभारम्भ सोमवार को जिला प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली करेगें। इस अवसर पर जिला प्रभारी सचिव श्रेया गुहा भी शुभारम्भ कार्यक्रम में उपस्थित रहेगी।
जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि जिला प्रभारी मंत्री 22 जून को कलेक्ट्रेट में आयोजित समारोह में विशेष जागरूकता अभियान का शुभारम्भ करेगे। वेे कोरोना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेगे। इसके पश्चात प्रभारी मंत्री व प्रभारी जिला सचिव जिले में कोरोना से बचाव के लिये संचालित गतिविधियों का निरीक्षण करेगें।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिला प्रभारी मंत्री व जिला प्रभारी सचिव वीडियों कान्फ्रेंस/बैठक के माध्यम से जिले में कोरोना से बचाव व उपचार संबंधित गतिविधियों के बारे में समीक्षा करेगें। इसके साथ ही टीकाकरण, टिड्डी कन्ट्रोल, मौसमी बीमारियों, मनरेगा, गरीब कल्याण रोजगार योजना, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, राज कौशल पोर्टल, एसएमएसएमई व डीएलसीसी सहित अन्य संचालित योजनाओं एवं गतिविधियों की समीक्षा करंगें। इस दौरान सभी विधायकगण व अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेगे।