कोरोनाकाल में रेलवे कर्मचारी बढ़ा रहे मदद के हाथ

कोटा। कोरोना काल की भयावह महामारी के संकट दौर में रेल्वे के कर्मचारी व परिवार सदस्य जनों ने भी समय समय पर लोगो की मदद करने का कार्य कर रहे है. जिसमे एक वक्त ऐसा आया जब रोज की मजूदरी वाले एक समय के भोजन के लिए परेशान हो गए. उस समय वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन कोटा मंडल की मंडल यूथ विंग के अध्यक्ष अजय त्रिवेदी ने प्रत्येक व्यक्ति को सुखा अन्न, चावल, दाल, तेल, आटा, मसले आदि वितरित किए. खाना पूड़ी-सब्जी बनाकर भी वितरित किए. यूनियन के तत्वाधान में कोटा के माल गोदाम कोटा पर 500 मजदूरों को भी लगातार भोजन वितरित किया गया. पार्सल कार्यालय के मजूदरो को भोजन सामग्री प्रदान की गई। पटरी पार क्षेत्र में अधिकतर रेलवे परिवार रहते है जंहा कॉलोनियों में सेनेटाइज किया गया. बाजार क्षेत्र में सेनेटाइज किया गया बाजार क्षेत्र व पटरी पार क्षेत्र के सभी मंदिरों में लगातार 11 दिन सेनेटाइज किया गया एवं मुक्तिधाम जंहा रोज अधिकतर कोविड से पीड़ित का दाह संस्कार किया जा रहा है. मुक्तिधामो में अति आवश्यक समझते हुए सेनेटाइज किया गया और मुक्तिधामो का स्वच्छ अभियान भी चलाया जिससे गन्दगी न हो स्वच्छता बनी रहे। सेनेटाइज की चोरोहा पर पेंटिंग्स की गई जिससे लोग सतर्क व बीमारी से बचने में जागरूकता दिखाए मजदूर वर्ग के असहाय लोगो को मच्छरदानी वितरित की गई समय समय पर हजारो लोगो को काढ़ा पिलाया गया 2000 लोगो को मास्क वितरण किया गया मुक्तिदाम एवं ईसाइयो के कब्रिस्तान में छिड़काव किया गया। इस पूरे क्षेत्र में 80 प्रतिशत रेल परिवार रहता है।