डीएस साइंस एकेडमी: प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सम्मान समारोह का समापन

गंगापुर सिटी। नसिया कॉलोनी स्थित डीएस साइंस एकेडमी व दैनिक भास्कर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सम्मान समारोह का आगाज शिक्षक दिवस 5 सितंबर से हुआ व लगातार चल रही श्रृंखला का समापन समारोह व थैंक्स पार्टी मंगलवार 15 सितंबर को डीएस साइंस एकेडमी के प्रांगण में आयोजित की गई, जिसके मुख्य अतिथि अध्यक्ष अग्रवाल समाज समिति, महेंद्र गर्ग, अध्यक्ष खण्डेलवाल वैश्य समाज समिति राजेंद्र दुसाद। डॉक्टर सरिता बंसल (महामंत्री) जिला वैश्य महिला महा सम्मेलन व श्रीमती सुमन दुसाद (अध्यक्षा) खण्डेलवाल महिला मंडल गंगापुर सिटी कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि रहीं।
कार्यक्रम में डॉक्टर अनिल टोडवाल (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. क्षितिज गुप्ता, एमडी सीपी हॉस्पिटल गंगापुर सिटी, कोरोना वॉरियर्स डॉ. विजेंद्र गुप्ता (ब्लड बैंक प्रभारी, राजकीय चिकित्सालय, गंगापुर सिटी) व प्रोफेसर रामकेश आदिवासी (राजकीय महाविद्यालय गंगापुर सिटी), राजकुमार गोयनका (अध्यक्ष, अग्रवाल- खण्डेलवाल धर्मशाला ट्रस्ट मंदिर श्री बद्रीनाथ जी), गौरव मंगल (अध्यक्ष, अग्रवाल युवा संगठन गंगापुर सिटी) एवं श्रीमती रीना पल्लीवाल (डायरेक्टर एनेशनल पब्लिक स्कूल, गंगापुर सिटी) आदि अतिथिगण उपस्थित थे। अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में यह सफल समारोह एक यादगार आयोजन बन गया।
डीएस साइंस अकैडमी के एकेडमी हेड आशुतोष वर्मा (आईआईटीए कानपुर) ने बताया कि बच्चे की सफलता में फैकल्टी के साथ-साथ गार्जियंस का भी अहम रोल होता है। उन्होंने बताया कि डीएस साइंस अकेडमी के गार्जियन प्रबुद्ध हैं उनका सकारात्मक सहयोग हमें निरंतर मिल रहा है। जेईई मेन सितंबर 2020 मे डीएस साइंस एकेडमी से 105 वीं ऑल इंडिया रैंक व एक ही स्कूल से रिकॉर्ड 175 चयन क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।
डॉक्टर सरिता बंसल ने कहा कि डी. एस. साइंस एकेडमी का नाम शिक्षा जगत में सम्मान के साथ लिया जाता है। विशेषकर डी. एस. साइंस की फैकल्टी टीम बहुत ही शानदार है।
संस्था के निदेशक इंजीनियर उमेश शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतिभाओं को सहेजना डीएस साइंस एकेडमी का पहला कत्र्तव्य है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले कुछ ही समय में गंगापुर सिटी का नाम शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ऊंचाइयां छूने वाला है। एकेडमी की टीम के द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया व एकेडमी के निदेशक उमेश शर्मा द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।