सम्मान पाकर अभिभूत हुए JEE-Mens और STSE में क्रिएटिव से गंगापुर सिटी के टॉपर्स

जेईई मेंस में शहर में टॉपर रही क्रिएटिव की छात्रा ऋषिता ने विद्यार्थियों को दिए सफलता के टिप्स

 गंगापुर सिटी. इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित जेईई मेंस  2021 प्रथम चरण की प्रवेश परीक्षा में चयनित और राज्यस्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एसटीएसई) के परिणाम में राज्य स्तर पर श्रेष्ठ रेंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को क्रिएटिव पब्लिक स्कूल प्रशासन की और से शनिवार को  सम्मानित किया गया। क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के सीनीयर सेकंडरी विभाग के वाइस प्रिंसीपल नीरज मिश्रा ने बताया कि जेईई मेंस 2021 प्रथम चरण की प्रवेश परीक्षा  के परिणाम में क्रिएटिव आइसीसीपी और क्रिएटिव पब्लिक स्कूल की छात्रा ऋषिता ने 99.33 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर शहर में टॉपर रहकर क्रिएटिव आइसीसीपी और क्रिएटिव पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया है।

राज्यस्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एसटीएसई) के परिणाम में भी क्रिएटिव के छात्र गर्वित सिंघल ने प्रदेश स्तर पर चौथी रेंक प्राप्त कर क्रिएटिव का नाम रोशन किया है। इनके अतिरिक्त आठ अन्य विध्यार्थियो ने भी राज्य स्तर पर श्रेष्ठ रेंक प्राप्त की है। वाइस प्रिंसीपल नीरज मिश्रा ने बताया कि क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के विज्ञान भवन में आयोजित सम्मान समारोह में उपरोक्त सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित  किया गया।

यह भी पढ़ें: विद्यार्थियों ने निकाला दांडी मार्च, एसडीएम ने दिखाई हरी झण्डी

इस अवसर पर क्रिएटिव पब्लिक स्कूल में कार्यरत जेईई मेंस की फैकल्टीज ने सभी विद्यार्थियों व उनके पेरेंटस को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए अपने ज्ञान व अनुभव से सिंचित किया और जेईई एडवांस की तैयारी के लिए उनका मार्गदर्शन करते हुए विद्यार्थियो को सफलता के टिप्स दिए। जेईई मेंस में शहर में टॉपर रही क्रिएटिव की छात्रा ऋषिता ने भी इस अवसर पर अपने सम्बोधन में अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं क्रिएटिव आइसीसीपी और क्रिएटिव पब्लिक स्कूल की समस्त फैकल्टीज को देते हुए क्रिएटिव के सभी विद्यार्थियों को सफलता के टिप्स शेयर करते हुए कहा कि नियमित सेल्फ स्टडीज व सभी फैकल्टीज के बेहतर मार्गदर्शन के कारण उसे यह सफलता मिली है। इस अवसर पर क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के प्रशासनिक निदेशक महेन्द्र शर्मा, सेकंडरी विभाग के वाइस प्रिंसीपल आशीष जैन सहित कक्षा 10 से 12वीं तक की समस्त फैकल्टी उपस्थित थे।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US