गंगापुर सिटी। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय बालिक उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर सिटी के विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक दांडी मार्च यात्रा निकाली। रैली को उपजिला कलक्टर अनिल कुमार चौधरी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त दीपक चौहान, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश कुमार मीना, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य देवीलाल मीना, महात्मा गाँधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक विकास जैन, सह संयोजक राजकुमार मिश्रा आदि भी मौजूद रहे।
रैली शहर के मुख्य मार्गों से निकली। बाद में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंची। रैली में शामिल विद्यार्थियों को उपजिला कलक्टर चौधरी ने कहा कि महात्मा गाँधी के जीवन दर्शन से प्रेरणा लें और उन्हें जीवन में अपनाएं।