करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव की हत्या

जयपुर में बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोली, 2017 में फिल्म पदम्मावत की शूटिंग के दौरान चर्चा में आए थे

जयपुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने जयपुर में गोली मारकर हत्या कर दी और भाग निकले। गार्ड की ओर से की गई फायरिंग में एक बदमाश नवीन की भी मौत हो गई। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की। वारदात के बाद गोगामेड़ी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोगामेड़ी के साथ घटना के दौरान मौजूद अजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार श्याम नगर जनपथ स्थित सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर दोपहर दो बदमाश पहुंचे। गोगामेड़ी के सामने आते ही बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। फायरिंग के बाद बदमाश भाग छूटे। पुलिस को मौके पर गोलियों के तीन खाली खोल मिले हैं। सूचना के बाद पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची।

भागने के लिए लूट का प्रयास

पुलिस के अनुसार बदमाशों ने भागने के दौरान एक कार को रोककर लूटने का प्रयास किया। ड्राइवर को पिस्तौल दिखाई। इस पर ड्राइवर कार को भगा ले गया। इसी बीच पीछे से आ रहे हैं स्कूटी सवार अमित को उन्होंने निशाना बनाते हुए गोली मारकर घायल कर दिया और स्कूटी लेकर फरार हो गए। सूचना पर श्याम नगर पुलिस मौके पर पहुंची। दूसरी ओर हॉस्पिटल के बाहर गोगामेड़ी के संगठन से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी काफी समय से राष्ट्रीय करणी सेना से जुड़े रहे थे। उन्होंने करणी सेना संगठन में विवाद के बाद राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नाम से अलग संगठन बना लिया था जिसके वे अध्यक्ष थे। साल 2017 में फिल्म पद्मावत की जयगढ़ में शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना के लोगों ने तोडफ़ोड़ की थी। गोगामेड़ी फिल्म पद्मावत और गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर केस के बाद राजस्थान में हुए प्रदर्शन से चर्चा में आए थे।

दुश्मन चौखट पर अपनी अर्थी तैयार रखें, गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी

दूसरी ओर घटना के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से बनाए फेसबुक पेज पर हत्या की जिम्मेदारी ली गई है। पोस्ट में लिखा है- राम राम, सभी भाइयों को मैं रोहित गोदारा कपूरीसर, गोल्डी बरार। भाइयों आज यह जो सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या हुई है। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हम लेते हैं। यह हत्या हमने करवाई है। भाइयों मैं अपको बताना चाहता हूं कि ये हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग करता था। उनको मजबूत करने का काम करता था। रही बात दुश्मनों की तो वह अपने घर की चौखट पर अपनी अर्थी तैयार रखें। जल्दी उनसे भी मुलाकात होगी।

इनका कहना है

गोगामेड़ी पर गोली चलाने वालों में एक मुलताई शाहपुरा निवासी नवीन सिंह शक्तावत था जिसकी भी मौत हो गई है। नवीन जयपुर में कपड़े का व्यापार करता था। पुलिस के पास सभी आरोपियों और घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज हैं। मौके से भागने वाले दो आरोपियों की तलाश की जा रही है जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बीजू जॉर्ज जोसेफ, पुलिस कमिश्नर जयपुर।