लायंस क्लब सार्थक ने मनाया शपथ ग्रहण समारोह – संकल्प 2023

गंगापुर सिटी। लॉयन्स क्लब सार्थक ने बुधवार शाम को गंगापुर सिटी के होटल द पर्ल में शपथ ग्रहण समारोह संकल्प-2023 का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतपाल लॉयन ओ. पी. गग्गर रहे। शपथ ग्रहण अधिकारी लॉयन अंजना जैन व विशिष्ट अतिथि गंगापुर सिटी नगर परिषद के सभापति लॉयन शिवरतन अग्रवाल रहे। मंच पर सचिव ललित किशोर, कोषाध्यक्ष मयंक शर्मा और संयोजक डॉ एम एम गुप्ता मौजूद थे। लॉयंस क्लब सार्थक के अध्यक्ष एवं जोन चेयरपर्सन डॉ. मुकेश गर्ग के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम की शुरुआत हुई। शुरुआत देवी सरस्वती और भगवान गणेश के सामने दीप प्रज्ज्वलन समारोह के साथ हुई। बालिका इशिका भंडारी ने गणेश वंदना प्रस्तुत की लॉयंस क्लब लॉयन मधु भण्डारी ने ध्वज वंदना की। लॉयन अर्चना गर्ग ने विश्व शांति प्रार्थना की। सभी अतिथियों को माला व दुपट्टों से नवाजा गया व प्रतिभाओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। सम्मान की व्यवस्था लॉयन राजेश मंगल और सह संयोजक भूपेश गर्ग ने संभाली। संगठन के अध्यक्ष डॉ. मुकेश गर्ग ने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार जताते हुए क्लब के नए मिशन और गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद सचिव लॉयन ललित किशोर ने क्लब द्वारा पिछले वर्ष किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर क्लब का ब्रोशर व इवेंट कलैण्डर का विमोचन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान 2023 में लॉयंस क्लब सार्थक में शामिल होने वाले नए सदस्यों का शपथ ग्रहण कराया गया। शपथ ग्रहण अधिकारी लॉयन अंजना जैन ने अत्यंत समर्पण और गर्व के साथ सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की शपथ दिलाई। लॉयन डॉ. राजकुमार गुप्ता, डॉ. रवि गुप्ता, लॉयन आनंद गोयल, लॉयन डॉ. आर. के. मेहता, लॉयन भूपेश शर्मा और लॉयन प्रतीक अवस्थी ने शपथ ली। आरव भंडारी ने शिव श्रोतम की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रसिद्ध गायिका ऋचा गुप्ता और काजल वर्मा ने अपने भावपूर्ण देशभक्ति गीतों से माहौल में देशभक्ति का संचार कर दिया और सभी उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। शपथ ग्रहण अधिकारी लॉयन अंजना जैन ने वर्ष 2023-24 के लिए नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई।

टीम में अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के साथ-साथ क्लब टेल ट्विस्टर अनुराग गुप्ता, क्लब मार्केटिंग चेयरपर्सन भूपेश गर्ग, क्लब मेंबरशिप चेयरपर्सन पवन गुप्ता, क्लब प्रचारक डॉ. समीर विश्वास, क्लब सर्विस चेयरपर्सन डॉ. संतोष भंडारी, क्लब उपध्यक्ष डॉ. अनिल टोडवाल डॉ एम. एम. गुप्ता शामिल थे। अन्य सभी नए सदस्य बोर्ड निदेशकों के रूप में शपथ ग्रहण में शामिल थे। मंच का संचालन डिस्ट्रिक्ट केबिनेट एडिशनल एडवाइजर दिनेश सिंघल, लॉयन आनंद गोयल और डॉ. सोनाली गुप्ता ने किया। मुख्य अतिथि लॉयन ओ. पी. गग्गर ने लॉयंस क्लब सार्थक द्वारा अपनी सेवा परियोजनाओं में प्रदर्शित रचनात्मकता और नवीनता की प्रशंसा की और क्लब के सदस्यों के बीच एकता और अनुशासन की प्रशंसा करते हुए उनसे अपने उल्लेखनीय कार्य जारी रखने का आग्रह किया।

विशिष्ट अतिथि लॉयन शिवरतन अग्रवाल ने दिव्यांग व्यक्तियों के लिए क्लब की अनुकरणीय सेवा और उनके मानवीय प्रयासों के प्रति टीम की एकता और समर्पण की सराहना की। इस अवसर पर लॉयन राधेश्याम विजयवर्गीय, लॉयन राजीव पल्लीवाल, लॉयन्स क्लब गरिमा शाखा के अध्यक्ष आशीष शर्मा, सचिव मुकेश मीना, सह सचिव विनोद खण्डेलवाल, लॉयन्स क्लब गंगापुर सिटी अध्यक्ष रीना पल्लीवाल, कोषाध्यक्ष ममता शर्मा, लॉयंस क्लब दिशा के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित लॉयन्स क्लब सार्थक की महिला टीम में रेखा गर्ग, अंजू शर्मा, दीपा गुप्ता, ललिता गुप्ता, स्मिता टोडवाल, डॉ दिव्या गुप्ता, चित्र कुमारी शर्मा, धनवंती सहित अन्य लोग शामिल थे।