प्रान्तपाल ओ. पी. गग्गर होंगे मुख्य अतिथि
-तैयारियों को लेकर बैठक में की चर्चा
गंगापुर सिटी में लॉयन्स क्लब सार्थक का शपथ ग्रहण समारोह 2 अगस्त को होटल पर्ल रिसोर्ट में आयोजित होगा। कार्यक्रम में वर्ष 2023-24 के लिए निर्वाचित पदाधिकारी पद की शपथ ग्रहण करेंगे और नए लायनिस्टिक वर्ष की औपचारिक शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर लॉयन्स क्लब सार्थक के अध्यक्ष डॉ. मुकेश गर्ग की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक लॉयन डॉ. राजेश गर्ग के आवास पर आयोजित की गई। इस दौरान क्लब के सदस्यों ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा कर आयोजन के लिए जिम्मेदारी सौंपी। इस आयोजन के लिए लॉयन डॉ. एम. एम. गुप्ता को कार्यक्रम संयोजक और भूपेश गर्ग को सह संयोजक मनोनीत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रान्तपाल ओ. पी. गग्गर उपस्थित रहेंगे।
पूर्व प्रान्तपाल और मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन लॉयन रोशन सेठी मुख्य वक्ता होंगे। पूर्व प्रान्तपाल लॉयन अंजना जैन शपथ ग्रहण अधिकारी के रूप में काम करेंगी। विशिष्ट अतिथियों में सह प्रान्तपाल प्रथम लॉयन सुनील अरोडा, रीजन चेयरपर्सन लॉयन प्रहलाद सैनी, सभापति लॉयन शिवरतन अग्रवाल आदि मौजूद रहेंगे। सचिव ललित किशोर शर्मा के नेतृत्व में लॉयन्स क्लब सार्थक द्वारा वर्ष 2022-23 के दौरान की गई गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी प्रस्तुत की जाएगी। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। बैठक में कोषाध्यक्ष मयंक शर्मा, राजेश मंगल, सदस्य अनुराग गुप्ता, अनिल गोयल, डॉ. आर. के.मेहता, पवन गुप्ता, डॉ समीर विश्वास, आनन्द गोयल आदि सदस्य शामिल थे।