मुख्य अतिथि ने की क्लब के कार्यों की सराहना
LIONS CLUB GARIMA: गंगापुर सिटी में लॉयन्स क्लब गरिमा की वर्ष 2023-24 की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह करौली रोड़ स्थित वृन्दावन रिसोर्ट में निवर्तमान अध्यक्ष लॉयन मनीष अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सह प्रान्तपाल प्रथम पीएमजेएफ लॉयन सुनील अरोड़ा रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में क्लब सदस्यों ने मुख्य अतिथि लॉयन सुनील अरोड़ा एवं उनकी धर्मपत्नी लॉयन काजल अरोड़ा का माला एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत कर स्मृति स्वरुप कुशालगढ़ के बाबा श्याम की तस्वीर भेंट की। क्लब के चार्टर अध्यक्ष लॉयन सौरभ बरडिया ने लॉयन्स क्लब गरिमा की परिकल्पना एवं स्थापना के सम्बन्ध में जानकारी दी। निवर्तमान अध्यक्ष लॉयन मनीष अग्रवाल ने अपने कार्यकाल के दौरान क्लब के माध्यम से सम्पन्न सेवा कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि सह प्रान्तपाल लॉयन सुनील अरोड़ा ने अपने सम्बोधन में लॉयंस क्लब गरिमा के सेवा कार्यों एवं सहयोग की प्रशंसा करते हुए प्रांत के बेहतरीन क्लबों में से एक बताया। साथ ही लॉयंस क्लब गरिमा की वर्ष 2023-24 की नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।
लॉयन आशीष कुमार शर्मा ने क्लब अध्यक्ष, लॉयन मुकेश राजाराम मीना ने क्लब सचिव, लॉयन विनोद खण्डेलवाल ने सह सचिव, लॉयन मनीष गोयल ने कोषाध्यक्ष, लॉयन अतुल डंगायच ने सह कोषाध्यक्ष, लॉयन मनीष अग्रवाल ने क्लब प्रशासक, लॉयन क्षमा अग्रवाल ने क्लब उपाध्यक्ष, लॉयन सचिन बंसल ने क्लब सर्विस चैयरपर्सन तथा लॉयन सौरभ बरडिया, लॉयन कृष्ण कुमार गोयल, लॉयन पंकज मंगलम, लॉयन विमल अग्रवाल, लॉयन डॉ. संतोष सिंघल, लॉयन डॉ. क्षितिज गुप्ता ने निदेशक मंडल के सदस्य के पद की शपथ ली। शपथ के उपरान्त प्रतीक स्वरुप नवीन अध्यक्ष लॉयन आशीष कुमार शर्मा को क्लब की गेवल हस्तांतरित की गई। इस मौके पर लॉयन आशीष कुमार शर्मा ने अपने सम्बोधन में लॉयंस क्लब गरिमा को अपने पूर्ववर्ती अध्यक्षों की भांति निरंतर सेवा कार्यों के माध्यम से सफलता के शिखर पर पहुंचाने का संकल्प जाहिर किया। इस अवसर पर नवीन अध्यक्ष लॉयन आशीष कुमार शर्मा के जन्मदिवस को भी क्लब सदस्यों द्वारा केक काटकर मनाया तथा जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रदान की। लॉयन सुनील अरोड़ा एवं काजल अरोड़ा द्वारा लॉयन आशीष कुमार शर्मा को जन्मदिवस के उपहार स्वरुप एक कलाकृति भेंट की गई। इस अवसर पर पूल पार्टी का भी आनंद लिया गया। क्लब सचिव लॉयन मुकेश राजाराम मीना द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान क्लब सदस्य लॉयन अमित गोयल, लॉयन सोमव्रत अग्रवाल, लॉयन भरतलाल मीना, लॉयन कृष्ण कुमार मित्तल, लॉयन रक्षा बरडिया, लॉयन हिना गौत्तम, लॉयन आभा मीना, लॉयन प्रिया अग्रवाल, लॉयन भावना गोयल, लॉयन सपना बंसल, लॉयन नीलू गोयल, लॉयन पूजा खण्डेलवाल, लॉयन आकांक्षा गुप्ता सहित क्लब सदस्य सपरिवार मौजूद थे।