छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई, सामान्य चिकित्सालय में बांटे फल

गंगापुर सिटी। शिवाजी क्लब गंगापुर सिटी के तत्वावधान में शिवाजी महाराज की जयंती पर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्वलित कर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व श्रध्दा सुमन अर्पित कर सादर नमन किया।
शिवाजी क्लब यूथ विंग अध्यक्ष मनोज कुनकटा ने बताया कि जयंती के उपलक्ष में सामान्य चिकित्सालय में फल वितरित किए। सामान्य चिकित्सालय में स्त्री प्रसूति वार्ड, सर्जिकल पुरुष एवं सर्जिकल महिला वार्ड, ऑपरेशन वार्ड, बच्चा वार्ड में मरीजों को फलों का वितरण किया गया।
शिवाजी क्लब अध्यक्ष राजदीप जैमिनी ने कहा कि न्याय और नीति पर आधारित स्वराज की स्थापना के लिए समर्पित आपका आदर्श जीवन व गौरव गाथाएं अनंतकाल तक लोगों को राष्ट्रधर्म के लिए प्रेरित करती रहेंगी। यूथ विंग अध्यक्ष मनोज कुनकटा ने परम प्रतापी योद्धा, श्रेष्ठ रणनीतिकार व कुशल प्रशासक छत्रपति शिवाजी महाराज को नमन करते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज न सिर्फ एक आदर्श शासनकर्ता थे बल्कि भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाले आदर्श पुरुष भी थे। साथ ही कुनकटा ने कहा कि मातृभूमि के लिए उनकी निष्ठा, समर्पण और बलिदान सदियों तक हर भारतवासी को प्रेरित करती रहेगी।
कुलदीप जैमिनी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी उन वीर सेना नायकों में से एक थे, जिन्होंने कभी किसी का अधिपत्य स्वीकार नहीं किया। उन्होंने अपने जीवन में वीरता के साथ-साथ कूटनीतिक शक्ति का परिचय भी दिया।

कार्यक्रम के अंत में शिवाजी क्लब के अध्यक्ष राजदीप जैमिनी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिवाजी क्लब 1975 से सामाजिक कार्य करता आ रहा है और निरतंर करता रहेगा। उन्होंने सभी से सामाजिक कार्य करते रहने की अपील की।
इस दौरान अध्यक्ष राजदीप जैमिनी, अध्यक्ष मनोज कुनकटा, कुलदीप जैमिनी, डॉ. कपिल देव जैमिनी, संदीप जैमिनी, कमल सिंह जाट, अंकित सिंह तंवर, मोनू सैनी, बनेराज गुर्जर, गौरव सोनी, डॉ. दिनेश गुप्ता, डॉ. कपिल जायसवाल, डॉ. रूपसिंह मीना, डॉ. रामकेश मीना, वेणु माधव गुप्ता, मनीष शर्मा, सुनील विजयवर्गीय, दीपक पाराशर, राकेश शर्मा, हेमंत तिवाड़ी, नरेंद्र चौधरी, राकेश मीना सहित अन्य उपस्थित रहे।