जेईई मेंस 2021 के फाइनल में क्रिएटिव साइंस एकेडमी के विद्यार्थियों ने लगातार दूसरे वर्ष सर्वश्रेष्ठ परिणाम दे फहराया परचम

-नीट 2021 में भी क्रिएटिव के विद्यार्थियों ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन
गंगापुरसिटी।
कठिन परिश्रम, धैर्य व लगन की बदौलत क्रिएटिव पब्लिक स्कूल व क्रिएटिव साइंस एकेडमी के विद्यार्थियों ने आईआईटी जेईई मेंस 2021 के फाइनल में एतिहासिक परिणाम प्राप्त कर लगातार दूसरे वर्ष शहर का सर्वश्रेष्ठ परिणाम देकर क्रिएटिव के नाम को गौरवांवित किया है। क्रिएटिव साइंस एकेडमी के निदेशक महेंद्र शर्मा ने बताया कि स्कूल प्रबंधन के कुशल नेतृत्व के कारण आईआईटी जेईई मेंस 2021 फाइनल परीक्षा में शामिल हुए 80 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त करते हुए जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाइ किया है।

जेईई मेंस 2021 के प्रथम चरण में गंगापुरसिटी में टॉपर रही छात्रा ऋषिता अग्रवाल ने इस बार भी ऑल इंडिया स्तर पर 825वीं रेंक प्राप्त कर शहर को गौरवांवित किया है। वहीं छात्र चेतन व्यास ने आल इंडिया स्तर पर 17201वी रेंक, आशीष गुप्ता ने ऑल इंडिया स्तर पर 3323वीं रेंक, प्रियांशु सिंघल ने ऑल इंडिया स्तर पर 3776वीं रेंक,अनिकेत अग्रवाल ने ऑल इंडिया स्तर पर 5027 वीं रेंक, राहुल बैरवा ने ऑल इंडिया स्तर पर 5595वीं रेंक, राम कृपाल मीना ने ऑल इंडिया स्तर पर 2102वीं रेंक, दिव्यांशु सिंघल ने ऑल इंडिया स्तर पर 5333वीं रेंक, मंजीत मीना ने ऑल इंडिया स्तर पर 3014वीं रेंक प्राप्त कर एनआईटी कॉलेज में अपना एडमिशन सुनिश्चित करते हुए जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाइ किया है।

क्रिएटिव साइंस एकेडमी के सीनियर सैकंडरी डिपार्टमेंट के वाइस प्रिंसीपल नीरज मिश्रा ने बताया कि नीट परीक्षा में भी क्रिएटिव साइंस एकेडमी के विद्यार्थियों ने शानदार परिणाम दिया है। कक्षा 11वीं व 12वीं में अध्ययन करते हुए क्रिएटिव साइंस एकेडमी के माध्यम से नीट का फाउंडेशन कोर्स करते हुए नीट परीक्षा 2021 में छात्रा प्रियांशी शर्मा ने कुल अंक 720 में से 690 अंक (संभावित), श्रेया अग्रवाल ने 680 अंक (संभावित), मानसी गोयल 640 अंक (संभावित), आकांक्षा सोनी और सलोनी सिंघल ने 560 अंक (संभावित) तथा छात्रा आन्या मीना ने 525 अंक (संभावित) प्राप्त करने का दावा किया है।

मिश्रा ने बताया कि स्कूल प्रबंधन के कुशल नेतृत्व, कठिन परिश्रम, धैर्य व लगन की बदौलत क्रिएटिव ने शिक्षा सत्र 2020-21 में भी शिक्षा के क्षेत्र में अपने वर्चस्व व समर्पण को बरकरार रखते हुए संस्कार से सफलता तक के पथ पर चलते हुए विद्यार्थियों व अभिभावकों के विश्वास को जीतने में सफलता प्राप्त की है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित एसटीएसई परीक्षा में भी क्रिएटिव के छात्र गर्वित सिंघल ने प्रदेश स्तर पर चौथी रेंक, सत्येन्द्र कुमार ने 78वीं, आदित्य अग्रवाल ने 79वीं, शशांक गुप्ता ने 88वीं, पलक ने 96वीं, आर्यन मित्तल ने 103वीं, गौरांश सिंघल ने 122वीं, हर्ष ने 184वीं व देवांशु शर्मा ने 260 वीं रेंक प्राप्त करते हुए विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया है। इसी प्रकार एनटीएसई परीक्षा लेबल 1 में भी छात्र आदित्य अग्रवालए छात्र सत्येन्द्र कुमार व प्रियांशु जैमिनी ने सफलता प्राप्त करते हुए क्रिएटिव का नाम रोशन किया है।

क्रिएटिव ग्रुप ऑफ एज्युकेशन के प्रशासक डॉ. दीपक राज ने जेईई मेंस 2021 के फाइनल में, नीट परीक्षा में और एसटीएसई व एनटीएसई परीक्षा लेबल 1 में सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि क्रिएटिव पब्लिक स्कूल व क्रिएटिव साइंस एकेडमी के विद्यार्थी आगामी जेईई एडवांस में भी इसी प्रकार श्रेष्ठतम परिणाम प्राप्त कर अपने शहर व परिवार का नाम रोशन करेंगे।