गंगापुरसिटी। सवाई माधोपुर जिला परिषद के वार्ड सं 25 से विजयी सदस्य राजबाई देवी का गहलोत ट्रैक्टर्स प्रा. लि. पर स्वागत किया गया । गहलोत ट्रैक्टर्स निदेशक सी. एल. सैनी ने द्वारा राजबाई देवी के पति रामसहाय सैनी पूर्व सदस्य जिला परिषद सवाई माधोपुर का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन व स्वागत किया। इस अवसर पर किशोरी लाल सैनी पूर्व सरपंच, गहलोत ट्रैक्टर्स जीएम महेश सैनी, घनश्याम सैनी, सुनील कुमार अग्रवाल, के. आर. सैनी, योगेन्द्र जैन, लक्ष्मी नारायण सैनी सहित गहलोत ट्रैक्टर्स स्टाफ मौजूद था । नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य ने विश्वास दिलाया कि वे अपने वार्ड की समस्याओं का शीघ्र अतिशीघ्र निवारण करेंगे।
Related Articles
Swarnakar Samaj ने किया रायपुर सांसद का स्वागत, बताई HUID की समस्याएं
गंगापुरसिटी। छत्तीसगढ़ के रायपुर से भाजपा से लोकसभा सांसद सुनील कुमार सोनी गुरुवार को गंगापुरसिटी दौरे पर आए। स्वर्णकार समाज (Swarnakar Samaj) की ओर से नहर रोड स्थित स्वर्णकार सेवा सदन (धर्मशाला) सांसद सोनी का […]
भाजपा किसान मोर्चा वजीरपुर की कार्यकारिणी घोषित
गंगापुरसिटी। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा वजीरपुर मंडल अध्यक्ष बदनसिंह जाट रायपुर ने कार्यकारिणी की घोषणा की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रणवा, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. भरत […]
अपना घर सेवा समिति: वृद्धजनों का किया सम्मान
गंगापुरसिटी। मां माधुरी बृज वारिस सेवा सदन संस्था भरतपुर से सम्बद्ध अपना घर सेवा समिति गंगापुरसिटी की पुरुष व महिला इकाई के तत्वावधान में शुक्रवार देर शाम अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर अग्रवाल धर्मशाला […]