गंगापुरसिटी। भारत विकास परिषद शाखा कुशालगढ़ गंगापुरसिटी के तत्वावधान में चल रहे संस्कृति सप्ताह के तहत शुक्रवार को चूली गेट स्थित मोक्षधाम पर श्रमदान किया गया। इस दौरान सुबह 7 बजे परिषद के सदस्यों ने मोक्षधाम में सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया। साथ ही नगर परिषद के सहयोग से जंगली घास की कटाई कर पौधों की छटाई की गई। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गोयल, प्रांतीय पदाधिकारी जगदीश हेमनानी, ओम प्रकाश गुप्ता, सतीश धर्म कांटा, संस्कृति सप्ताह प्रभारी गोपाल खंडेलवाल, कपिल गौतम, सुरेंद्र मित्तल, आलोक मालधनी, कार्यक्रम प्रभारी विमल चंद जैन, रूप कुमार बिरला, लक्ष्मण गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित थे।
Related Articles
Hindustan Scouts and Guides: ध्वजावतरण व राष्ट्रगान के साथ शिविर संपन्न
Hindustan Scouts and Guides Hindustan Scouts and Guides: हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय गंगापुर सिटी के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय फ्लॉक लीडर बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर ध्वजावतरण व राष्ट्रगान के साथ […]
विजयदशमी पर्व शौर्य प्रदर्शन की तैयारियां जोरों पर, आर्य वीरों को सौंपी जिम्मेदारी
गंगापुरसिटी। आर्य वीर दल की शनिवार को बैठक हुई। इस दौरान विजयदशमी पर्व की तैयारियों पर चर्चा कर आर्य वीरों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। नगर संचालक आशुतोष आर्य ने बताया कि आर्य वीर दल हर […]
वेसेरेए यूनियन कैरिज शाखा: नेमजी मीना बने सह सचिव
-रंगाई-पुताई में मनमानी का आरोपगंगापुरसिटी। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन की कैरिज शाखा की जनरल मिटिंग यूनियन कार्यालय में मंडल उपाध्यक्ष नरेन्द्र जैन की उपस्थिति में हुई। शाखा अध्यक्ष गजानंद शर्मा ने बताया कि इस […]