एक्शन में एसीबी…भू-वैज्ञानिक का ड्राइवर 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, भू-वैज्ञानिक फरार


सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी। भाजपा सरकार के सत्ता में आते ही एक बार फिर एसीबी अलर्ट मोड पर आ गई है। सवाई माधोपुर एसीबी टीम ने वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक अजय प्रकाश सिंह के ड्राइवर आलोक सिंह को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हिरासत में लिया वहीं ट्रेप कार्रवाई की भनक लगने पर अजय प्रकाश फरार हो गए। एसीबी मुख्य आरोपी अजय प्रकाश की तलाश में जुटी है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि जिले के बौंली में जयपुर डिस्कॉम की बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें रवन्नाशुदा बजरी काम में ली जा रही है। खनिज विभाग के वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक अजय प्रकाश सिंह ने बिल्डिंग का निर्माण करने वाले ठेकेदार को रवन्ना शुदा बजरी को अवैध बजरी बताते हुए धमकाया और कार्रवाई करने की बात कहते हुए 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। दोनों में सौदेबाजी के बाद 40 हजार रुपए में मामला तय हुआ। पीड़ित ठेकेदार ने मामले की शिकायत एसीबी में की।
एसीबी ने मामले का सत्यापन करवाने के बाद भू-वैज्ञानिक अजय प्रकाश सिंह के ड्राइवर आलोक सिंह को शिकायतकर्ता उमाशंकर से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। जानकारी के अनुसार अजय प्रकाश सिंह के पास खनिज विभाग में पांच जिलों का चार्ज है।