REET EXAM व्यवस्थाओं के लिए लगाए प्रभारी, व्यवस्थाओं पर किया मंथन

गंगापुरसिटी। रीट परीक्षा के मद्देनजर आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए उपखंड अधिकारी कार्यालय में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान रीट परीक्षा के बारे में चर्चा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने विशेष स्थानों पर पुलिस जाप्ता लगाया गयार है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सरकार के निर्देशानुसार पुलिस जाप्ता नियुक्त रहेगा। पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना ने बताया कि परीक्षा के दौरान नकल गिरोह के सक्रिय रहने की संभावना रहती है। ऐसे व्यक्तियों व गिरोह पर निगरानी रखी जाएगी। उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी ने बताया कि परीक्षार्थियों का 25 सितम्बर को आना शुरू हो जाएगा। इसके चलते उपखंड प्रशासन द्वारा सात परीक्षा सहायता केन्द्रो का बनाए गए है। इसके अलावा धर्मशाला, होटल संचालको से वार्ता कर उनके द्वारा रियायती दरों पर आवास एवं भोजन की व्यवस्था भी की जावेगी। परीक्षा सहायता केन्द्रों के अलावा शहर के 17 प्रमुख स्थान फव्वारा चौक, कैलाश टाकिज, ट्रक यूनियन, सालोदा मोड तिराहा, अम्बेडकर धर्मशाला के पास का तिराहा, कोर्ट सर्किल, हॉयर सैकण्डरी स्कूल तिराहा, विजय पैलेसे तिराहा, डेयरी तिराहा करौली रोड, सब्जी मंडी तिराहा, हॉस्पीटल तिराहा, नम्बर 2 स्कूल के पास चूलीगेट, राउप्रावि मिर्जापुर, सदर थाना बाईपास, सदर थाना बाईपास, शेड माता मंदिर के पास ग दो-दो स्काउट के स्वयंसेवक परीक्षार्थियो को परीक्षा सेन्टर का रास्ता बताने मे मदद करेगें। बाहर से आने वाले परीक्षार्थियो के वाहनो की पार्किग की व्यवस्था उदेई मोड स्थित सब्जी मंडी परिसर, राउमावि गंगापुर सिटी का खेल मैदान, राजकीय महाविघालय गंगापुर सिटी का खेल मैदान मे रहेगी। बैठक में तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन, कोतवाली, उदेई मोड व सदर थाना प्रभारी आदि मौजूद थे।

READ MORE: चिकित्सा विभाग टीम ने की फोगिंग


व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी लगाए
उपखंड अधिकारी ने बताया कि व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न प्रकोष्ठ गठित कर प्रभारी लगाए गए हैं। नगर परिषद आयुक्त दीपक चौहान भोजन व्यवस्था, सहायक निदेशक कृषि विस्तार चेतराम मीना आवास व्यवस्था, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी मुकेश वर्मा पांर्किग व्यवस्था, अधिशाषी अभियंता सार्व. निर्माण विभाग रामहरि मीना अस्थाई बस स्टेण्ड, उप परिवहन निरीक्षक मुकुल कुन्द्रा ट्रासंपोट्र्स, ट्रैफिक इंचार्ज सुरज्ञान स्थानीय ट्रासपोर्टस, सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग सोमप्रकाश मीना सीसीटीवी, अधिशाषी अभियंता पीएचईडी किरोड़ीलाल मीना पेयजल व्यवस्था, अधिशाषी अभियंता, जेवीवीएनएल विद्युत व्यवस्था, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी बत्तीलाल मीना चिकित्सा/कोरोना एडवायजरी पालना प्रभारी लगाए गए है।