राज्य की कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा का धरना रहा आक्रामक

हजारों की संख्या में जुटी भीड़ इस बात धोतक हैं कि सरकार के प्रति जनता के अंदर रोष

पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर सहित भाजपाइयों ने कांग्रेस सरकार एवं स्थानीय विधायक रामकेश मीणा पर आक्रामक अंदाज में हमला बोल साधा निशाना
गंगापुर सिटी. भारतीय जनता पार्टी के चारों मंडलों शहर,ग्रामीण, तलावड़ा,वजीरपुर के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में भाजपाइयों ने मिनी सचिवालय के सामने धरना प्रदर्शन कर उपजिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने राज्य की अशोक गहलोत सरकार सभी मोर्चो पर पूर्णतया विफल रही हैं। राज्य में कानून व्यवस्था चौपट हैं, भ्रष्टाचार चरम पर है, गांव गरीब की सुनने वाला कोई नहीं है विधायक अपने आप को मिनी मुख्यमंत्री समझ रहे हैं तथा जनता की लूट हो रही हैं,किसान,यूवा आदि परेशान हैं। फसल बुवाई एवं सिंचाई का महत्वपूर्ण समय चल रहा है,किसान डीएपी एवं यूरिया के लिए भटक रहा है, राज्य सरकार तुरंत व्यवस्था करे और किसानो को खाद उपलब्ध करवाएं।

नगर परिषद सभापति शिवरतन गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में बिजली के दामों में बढ़ोतरी कर कांग्रेस सरकार ने जनता से वादा खिलाफी को है।21 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी निंदनीय है। एक तरफ बिजली कटौती व वीसीआर से जनता परेशान हैं वही बिलो में बढ़ोतरी से जनता पर अतिरिक्त भार पड़ेगा,जिसे सरकार वापस ले साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को थ्री फेस बिजली पर्याप्त दी जावे अभी मात्र 3 से 4 घंटे बिजली मिल रही है, जिससे किसान परेशान हैं।

प्रधान मंजू गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि गंगापुर सिटी में भ्रष्टाचार चरम पर है तथा मन्दिर माफी एवं सरकारी जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने स्थानीय विधायक रामकेश मीणा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब स्थानीय विधायक के इशारे पर हो रहा है। प्रशासन हाथ पर हाथ रख कर देख रहा है। उन्होंने कहा कि शहर में चोरों का आतंक बहुत फेल रहा है, आये दिन मोटर साईकिल चोरी व घरों एवं दुकानों में चोरी हो रही है। पुलिस प्रशासन मुकदर्शन बन कर बैठा है।

भाजपाईयों ने ज्ञापन में बताया कि गंगापुर की जनता पेयजल के लिए त्रस्त हैं चम्बल का पानी सुचारू रूप से नहीं मिलना स्थानीय विधायक रामकेश मीणा एवं सरकार की नाकामी है, भाजपा सरकार में जितना कार्य चम्बल प्रोजेक्ट पर हुआ उसके बाद इस सरकार ने कोई कार्य नहीं किया। शुरू में स्थानीय विधायक ने बड़बोले बयान दिए थे, किंतु उनकी भेदभाव पूर्ण निति की पोल अब खुल चुकी हैं, चारो और भ्रष्टाचार है, ऐसा भ्रष्टाचार पिछ्ले 70 वर्षो में गंगापुर में कभी नहीं हुआ। आगामी बजट में चम्बल प्रोजेक्ट पर कार्य पूर्ण करने के प्रावधान की व्यवस्था की जावे तथा गंंगापुर क्षेत्र को समस्या का निराकरण किया जावे।गंगापुर शहर पूरी तरह खुदा पड़ा है, राज्य सरकार द्रारा नगर परिषद एवं पंचायत समिति को किसी प्रकार का अनूदान नही देना सरकार के जनविरोधी चेहरे को उजागर करता है। भाजपा इसकी निंदा करती हैं तथा मांग करती हैं कि नगर परिषद गंगापुर व पंचायत समिति को बजट दिया जावे साथ ही क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप जबरदस्त हैं, पिछ्ले दिनों में कई लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं, किंतु राज्य सरकार की और से कोई व्यवस्था नहीं है। सरकारी अस्पताल की हालत बिल्कुल खराब है, अधिकारी पूर्णतया लाफरवाह हो चुके हैं, थाने एवं तहसीलों में जमकर लूट रही हैं।

इस दौरान पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर,सभापति शिवरतन गुप्ता,प्रधान मंजू गुर्जर,रामसिंह खटाना, सुशील दीक्षित, वैध सत्यनारायण, उपसभापति वीरेंद्र पुजारी, मंडल अध्यक्ष गिरधारी सोनी, पुखराज सलेमपुर, शिवचरण मीणा, पवन कुमार शर्मा, पूर्व जिला महामंत्री जमना लाल वैष्णव, मिथलेश व्यास, अशोक कमालपुर, गोपाल धामोनिया, ओम प्रकाश गोयल, मानवेंद्र बना, किसान मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष हरिओम पटेल, अनूप मीणा खंडीप, महिला मोर्चा की राधा दीक्षित,गौरंती मीणा, पार्षद सावित्री शर्मा, धनसिंह मावई, पार्षद भवानी मानपुर, कमलेश महावर, रवि गोठवाल,मनोज सोनी, बलवीर सोनी, जगदीश खटाना, राजेश मावई, सुशीला मीणा, सरपंच अखेराम भोपा,लाला अमरगढ़, हंसराज टोटोलाई, हरकेश महू, रुपसिंह गुर्जर,सरदार गुर्जर, बत्तीलाल कड़ी पट्टी, ठंडी माली,कल्लू माली, अंबालाल सैनी, राजूलाल बैरवा, नवलसिंह नौगांव,शाकीर वजीरपुर,अशोक शर्मा, शेरसिंह मेड़िया, सूरज बड़ौदा, एडवोकेट अनिल शर्मा,हरी माली,हनुमान जाट,पुष्पेंद्र, दीपक उपाध्याय, राजू हबीपुर, बाबूलाल कुनकटा,नवल दनगस,ओमी कटारिया,आर सी गुर्जर, सोमेश्वर टटवाल, मनीष सिराधना,मनोज कुमार गुर्जर कुनकटा, राहुल गोयल,सतवीर रेंडायल, धनेश शर्मा, कंवर सिंह मीणा, नमो गुर्जर ब्रह्मवाद,जीतू गुर्जर, राहुल गर्ग सहित अनेक कार्यकर्ता, किसान आमजन, ग्रामीण मौजूद रहे।