मैरिज होम के बाहर लगेंगे कैमरे, सुरक्षा गार्ड करेंगे निगरानी

गंगापुर सिटी। मैरिज होम संचालकों की बैठक लेते एएसपी सुरेश खींची।

एएसपी ने मैरिज होम संचालकों को दिए दिशा-निर्देश
गंगापुर सिटी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार खींची ने शुक्रवार शाम कोतवाली में मैरिज होम संचालकों की बैठक लेकर संचालकों को सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने के दिशा-निर्देश दिए।
एएसपी ने कहा कि शनिवार से शादियों का सीजन प्रारम्भ हो रहा है। शादियों में किसी भी तरह का व्यवधान नहीं आए। इसके लिए सभी मरीजों के अन्दर व मुख्य दरवाजे के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाएं। उन्होंने कहा कि कैमरे दिखावटी नहीं होकर हमेशा चालू हालत में होने चाहिए।
साथ उन्होंने पार्किंग की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी मैरिज होम संचालकों से कहा। पार्किंग की व्यवस्था इस तरह से हो कि आवागमन में आम राहगीर आसानी से निकल सके। मैरिज हॉम के बाहर सुरक्षा गार्ड या होमगार्ड के जवान लगाने को कहा, जिससे पार्किंग की व्यवस्था विधिवत हो सके। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा सके।

READ MORE: प्रशासन गांवों के संग शिविर में पहुंचे विधायक, जनसुनवाई कर किया समाधान

उन्होंने मैरिज होम संचालको से कहा कि अनजान व्यक्तियों पर निगरानी रखें। संदिग्ध दिखाई देने की स्थिति में पुलिस थाने में सूचित करें। इससे मैरिज होम व शादियों में होने वाली चोरियों व वारदातों को रोका जा सके। उन्होंने मैरिज होम संचालकों से कहा कि वे स्वयं सभी मैरिज होम में लगे सीसीटीवी कैमरे, फायर सिलेण्डर, सुरक्षा सिस्टम की जांच करेंगे। कमी पाए जाने पर मैरिज संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाही अमल में ली जाएगी।
उन्होंने मैरिज हॉम संचालकों से कहा कि वे मैरिज होम में समारोह आयोजित करने वाली पार्टियों को भी सख्त हिदायत दें कि वे स्वयं अनजान व संदिग्ध लगने वाले व्यक्तियों पर निगरानी रखें। सभी मैरिज होम संचालक अपने-अपने मैरिज होम में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों सहित बीट प्रभारी, थानाधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों के फोन व मोबाइल नम्बर दीवारों पर लिखवाएं।
बैठक में कोतवाली थानाधिकारी करणसिंह राठौड़, उदेई मोड थानाधिकारी शैतान सिंह व मैरिज होम संचालक मौजूद रहे।

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए देखें…WEBSITE LINK: http://badhtikalam.com/