खबरें सवाईमाधोपुर जिले से- 29.12.2021

Sawaimadhopur News: सवाईमाधोपुर स्थापना दिवस पर 19 और 20 जनवरी को होंगे कई कार्यक्रम, तैयारियों के सम्बंध में जिला कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक लेकर कोविड-19 प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना और जनभागीदारी के दिये निर्देश
Sawaimadhopur News:
सवाईमाधोपुर स्थापना दिवस के अवसर पर 19 और 20 जनवरी को आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के सम्बंध में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक ली तथा सभी को कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ जनभागीदारी के साथ कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। बैठक में कलेक्टर ने सवाईमाधोपुर शहर के सौंदर्य के लिये भवनों का एकरूप कलर करवाने तथा इस कलर को चिन्हित करने, रणथम्भौर रोड पर सघन और सुनियोजित पौधारोपण करने, शहर को बेहतर स्वच्छ बनाने के सम्बंध में भी चर्चा की।

READ MORE: राजस्थान में रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक अनुशासन कर्फ्यू (Curfew)

बैठक में 19 जनवरी को आयोजित होने वाली ‘‘रन फोर सवाईमाधोपुर’’ के प्रतिभागियों के लिये कैप वितरित करने तथा कैप पर प्रिंट करवाने के लिये लॉगो के डिजाइन पर भी चर्चा हुई। सभी जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर की पहल पर संकल्प लिया कि सवाईमाधोपुर की विरासत से युवा और बच्चों को परिचित करवाने के लिये उन्हें इस दौड में अधिक से अधिक संख्या में भग दिलाने के लिये वे व्यक्गित प्रयास करेंगे। बैठक में त्रिनेत्र गणेश मंदिर में महाआरती, शहर संस्थापक सवाई माधोसिंह प्रथम की नगर परिषद स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि, शोभा यात्रा, खेल आयोजन के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने सुझाव दिया कि जन प्रतिनिधि आमजन और स्वयं सेवी संगठनों की मदद से शोभा यात्रा में स्थानीय कला, संस्कृति या अन्य थीम पर पंचायत समिति वार झांकी शामिल कर सकते हैं।
बैठक में एडीएम डॉ. सूरजसिंह नेगी, एएसपी सुरेन्द्र सिंह दानौदिया, सवाईमाधोपुर नगरपरिषद सभापति विमल महावर, सवाईमाधोपुर पंचायत समिति प्रधान निरमा मीना, चौथ का बरवाडा प्रधान सम्पत पहाडिया, ख्ंाडार प्रधान नरेन्द्र सिंह चौधरी, मलारना डूंगर प्रधान देवपाल मीना, सवाईमाधोपुर नगरपरिषद के विभिन्न पार्षदों ने उपयोगी सुझाव रखे।

सवाई माधोपुर उत्सव की तैयारियों के संबंध में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चर्चा करते जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन।

जल संरक्षण के मनरेगा में चल रहे 3 कार्यो का निरीक्षण करवाने के बाद कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये सुधार के निर्देश
Sawaimadhopur News:
जिला कलेक्टर रोजन्द्र किशन ने सवाईमाधोपुर बीडीओ और मनरेगा अधीक्षीण अभियन्ता को निर्देश दिये हैं कि वे मनरेगा कार्यांे का निरीक्षण, पर्यवेक्षण बढायें, ग्राम विकास अधिकारी, जेटेए, सहायक रोजगार अधिकारी, मेट के परफॉरमेंस की कार्य वाईज समीक्षा करंे तथा कमजोर प्रदर्शन वाले कार्मिकों पर कार्रवाई करें।
उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बुधवार को सवाईमाधोपुर बीडीओ रामवतार मीना, मनरेगा के अधीक्षीण अभियन्ता प्यारेलाल मीना और सांख्यिकी सहायक निदेशक सतीश कुमार सहारिया की टीम गठित कर सुनारी और सिनोली में मनरेगा के अन्तर्गत जल संरक्षण के 3 कार्याें का औचक निरीक्षण करवाया था तथा अब निरीक्षण में मिली कुछ खामियों को गम्भीरता से लेते हुये निरीक्षण- जॉंच बढाने के निर्देश दिये हैं।
बुधवार को किये निरीक्षण बीडीओ ने तीनों स्थानों पर निर्माण कार्य सम्बंधी जानकारी का बोर्ड लगाने, प्राथमिक चिकित्सा किट रखने तथा उपस्थिति दर्ज करने के सम्बंध में प्रोटोकॉल/नियम की कठोरता से पालना करने के निर्देश दिये। बीडीओ ने निर्धारित समय सीमा में उपस्थिति दर्ज करने, एवजी श्रमिक को अनुमत न करने, समय सीमा से पहले कार्य स्थल छोडने पर टिप्पणी दर्ज करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के साथ गांवों में रोजगार देने के लिये अभिनव एक्ट के माध्यम से यह योजना संचालित की जा रही है। कुछ लोग कम कार्य करके भी ग्रुप के बाकी सदस्यों के बराबर मजदूरी प्राप्त करना चाहते हैं। मेट व ग्रुप के अन्य सदस्य ऐसा न होने दें। उन्होंने इस पखवाडे में सुनारी ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक प्रभुदयाल द्वारा एक भी मनरेगा कार्य का निरीक्षण नहीं करने को गम्भीर मानते हुये जिला कलेक्टर को इसकी रिपोर्ट भेजने की बात कही।

जल संरक्षण के मनरेगा में चल रहे कार्यो का निरीक्षण करते अधिकारी।

मनरेगा अधीक्षण अभियन्ता ने निर्देश दिये कि एक ही कार्य स्थल पर 1 से अधिक मेट हैं तो अलग-अलग उपस्थिति होगी। उपस्थिति हॉरिजेंटल नहीं वर्टिकल करें, किसी भी हालत में ऑवर राइटिंग न करें। अनुपस्थित के कॉलम में बिन्दु या डेश लगाने के बजाय क्रॉस लगायें।
गत 3 दिन 79-82 श्रमिक, निरीक्षण हुआ तो 21 रह गये:- सिनोली ग्राम पंचायत में एनीकट निर्माण कार्य के मस्टररोल में निरीक्षण के समय 85 में से 22 श्रमिकों की उपस्थिति मिली, इसमें से भी 1 मौके पर नहीं मिला जबकि गत 3 दिवस में न्यूनतम 79 व अधिकतम 82 श्रमिक उपस्थित मिले। इस पर अधिकारियों ने पूछा कि आज ही ऐसा क्या विशेष हो गया कि श्रमिक कम हो गये। इस पर मेट, ग्राम विकास अधिकारी से कोई जवाब नहीं बना। यहॉं निरीक्षण के समय श्रमिकों के पास कुदाल, फावडे भी नहीं मिले। इस पर श्रमिकों ने बताया कि भोजन अवकाश में औजार साथ लेकर यहॉं से चले गये थे और अधिकारियों को देखकर जल्दबाजी में लौटे हैं।
बताये 25, मिले 18, उपस्थिति 21 की:- सिनोली में मुकेश मीना के खेत के पास तलाई की गहराई बढाने और पाल को मजबूत बनाने के कार्य के निरीक्षण में मेट ने बताया कि 62 में से 25 श्रमिक मौजूद हैं। इस पर रजिस्टर देखा तो 21 की उपस्थिति मिली तथा मौके पर गिनती की तो 18 श्रमिक ही मिले। बीडीओ ने इसे गम्भीर माना तथा मेट बदलने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो श्रमिक काम ही नहीं करना चाहते, उनका नाम जबर्दस्ती मस्टररोल में क्यों लिख रहे हो, ग्रामीण क्षेत्र में बडी संख्या में लोगों को मनरेगा में काम चाहिये। उन्हें प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दें। सुनारी के मऊ में तलाई की खुदाई के कार्य में अच्छा कार्य मिला। यहॉं 112 में से 82 श्रमिक कार्य करते हुये मिले।

जल संरक्षण के मनरेगा में चल रहे कार्यो का निरीक्षण करते अधिकारी।

बिजली सम्बंधी समस्या है तो 07462-224112 पर फोन करें
Sawaimadhopur News:
सवाईमाधोपुर जिले में जेवीवीएनएल सम्बंधी सभी शिकायत, सूचना, जानकारी के लिये 9413383132 तथा 07462-224112 नम्बर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित है।

म्भागीय आयुक्त 12-13 जनवरी को सवाईमाधोपुर में
Sawaimadhopur News:
सम्भागीय आयुक्त पी. सी. बेरवाल 12 और 13 जनवरी को जिले के दौरे पर रहेंगे। सम्भागीय आयुक्त 12 जनवरी को दोपहर 1 बजे बैठक लेकर विभिन्न विकास और व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे, जनसुनवाई में आमजन की सार्वजनिक और व्यक्गित समस्याओं का समाधान करेंगे। वे 13 जनवरी को जिला कलेक्टर कार्यालय व जिला परिषद कार्यालय का निरीक्षण करेंगे।

KNOW MORE: SAWAI MADHOPUR