लॉयन्स क्लब सार्थक 2 अक्टूबर को लगाएगा नि:शुल्क दिव्यांग सहायता शिविर

प्रेसवार्ता में की शिविर के बारे में विस्तृत चर्चा
गंगापुर सिटी।
लॉयन्स क्लब सार्थक की ओर से 2 अक्टूबर को दिव्यांग सहायता शिविर लगाया जाएगा। यह बात क्लब अध्यक्ष डॉ. मुकेश गर्ग ने क्लब के सूरसागर स्थित कार्यालय पर प्रेस वार्ता मेें कही। उन्होंंने कहा कि शिविर अग्रवाल धर्मशाला में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक लगाया जाएगा।
प्रेस वार्ता से पहले संयोजक मण्डल की बैठक हुई। शिविर से संबंधित व्यवस्थाओं का कार्यभार सदस्योंं को सौंपा गया। मंच व्यवस्था पवन गुप्ता को, अल्पाहार व्यवस्था राजेश मंगल, मंच संचालन व्यवस्था वीरेंद्र आर्य को सौंपी गई।
क्लब अध्यक्ष डॉ. गर्ग ने प्रेस वार्ता में संस्था की कार्य प्रणाली उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया की लॉयंस क्लब सार्थक पीडि़त मानवता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है। इसी भावना के तहत सार्थक सेवा संस्थान नाम से एक गैर सरकारी संगठन का गठन किया गया, जो दिव्यांग बच्चों के कल्याणार्थ विभिन्न प्रकार के सेवा प्रकल्प चलाती है।
संस्था के द्वारा सभी दिव्यांगजनों के परामर्श उपचार एवं पुनर्वास के लिए विभिन्न सेवा प्रकल्प, जिसमें मुख्य रुप से विभिन्न दिव्यांगजन सहायता शिविर, पुनर्वास केंद्र, फिजियोथैरेपी, ऑक्यूपेशनल थैरेपी, स्पीच थैरेपी, सर्जिकल कैंप, निशुल्क दवाईयां वितरण, निशुल्क सहायता उपकरण वितरण, अवेयरनेस कैंपेन आदि के द्वारा सभी दिव्यांगजनों को इन सेवा प्रकल्प से जोड़कर उन्हें उचित लाभ दिया जाएगा, जिससे कि उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।
लॉयन्स क्लब कोषाध्यक्ष वासुदेव बंसल ने बताया कि संस्था द्वारा प्रथम निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर लगाया जाएगा। शिविर में सभी दिव्यांग बच्चे जिनकी उम्र 1 वर्ष से 18 वर्ष है, को निशुल्क निदान परामर्श दिया जाएगा। साथ ही इन बच्चों को एक्सपर्ट टीम द्वारा संस्था द्वारा चलाए जाने वाले सेवा प्रकल्प से जोडऩे के लिए चयनित किया जाएगा। उन्हें रजिस्टर करने के बाद एक विशेष कार्ड दिया जाएगा, जिससे संस्था के द्वारा चलाए जाने वाले पुनर्वास केंद्र तथा अन्य मेडिकल और सामाजिक संस्था, जहां पर उनके परामर्श और उपचार की समुचित व्यवस्था निशुल्क उपलब्ध कराई जा सकेगी। वहां पहुंचकर जरूरत के हिसाब से इन बच्चों के परिजन उपचार करा सकेंगे।
शिविर संयोजक डॉ. संतोष भंडारी ने बताया कि शिविर में सभी दिव्यांग बच्चे जिनकी उम्र 1 वर्ष से 18 वर्ष है और किसी प्रकार की हाथ, पैर या शरीर में विकृति, चलने में अक्षमता, गर्दन और शरीर का बैलेंस नहीं बनना, मस्तिष्क पक्षघात, मिर्गी के दौरे और वह सभी विकृति या बीमारी जो बच्चे को उसके नित्य कार्य गतिविधियों में बाधक हो, इन सभी बच्चों का पंजीकरण करके उन्हें जरूरत के हिसाब से दिव्यांगजनों के लिए चलाई जा रही विभिन्न सेवा प्रकल्प से जोड़ा जाएगा।
लॉयस क्लब सदस्य पवन गुप्ता ने बताया कि शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मुकेश गर्ग, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल गुप्ता, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष गोयल, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विजय मीणा, फिजियोथैरेपिस्ट एण्ड ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट डॉक्टर राजेंद्र मीणा, डॉक्टर दिनेश शर्मा अपनी निशुल्क सेवाएं देंगे।
लायन सदस्य भूपेश गर्ग ने बताया कि शिविर के बारे में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 94147 03583 या 861 981 1757 पर संपर्क कर सकते हैं।
क्लब सचिव लॉयन ललित किशोर शर्मा ने सभी पत्रकारों का धन्यवाद ज्ञापित किया।