जेएनवी के पांच विद्यार्थी राष्ट्रीय प्रदर्शनी के लिए चयनित

संभाग स्तर पर मांडणा और पेपरमेशी में मिला पहला स्थान

गंगापुर सिटी। जवाहर नवोदय स्कूल के पांच विद्यार्थियों का राष्ट्रीय प्रदर्शनी के लिए चयन हुआ है। शिक्षा में कला कार्यक्रम के अंतर्गत जवाहर नवोदय स्कूल फरीदाबाद (हरियाणा) में आयोजित प्रदर्शनी में जवाहर नवोदय स्कूल जाट बड़ौदा गंगापुर सिटी के पांच विद्यार्थियों ने संभागीय स्तर पर दृश्य कला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य रामकेश मीणा ने बताया कि 28 और 29 नवंबर को जवाहर नवोदय स्कूल फरीदाबाद (हरियाणा) में संभाग स्तर पर कला प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जिसमें जयपुर रीजन के 20 जवाहर नवोदय स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रदर्शनी में जवाहर नवोदय स्कूल गंगापुर सिटी के पांच स्टूडेंट्स ने विभिन्न प्रकार की मांडणा और पेपरमेशी कला से निर्मित वस्तुओं का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनमें कक्षा 12 की छात्रा सजनी चौधरी, कक्षा 9 की बीना सैनी, कक्षा 10 की पायल प्रजापत, कक्षा 8 के छात्र सागर बैरवा और सूरज बैरवा का चयन राष्ट्रीय प्रदर्शनी के लिए हुआ। स्कूल लौटने पर चयनित स्टूडेंट्स का सम्मान किया गया। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य चौब सिंह, पीईटी प्रीति सैनी, विनीता सेठ सहित स्टाफ सदस्यों ने विद्यार्थियों की सराहना की।