Lions Club Garima की अनूठी पहल: शीत ऋतु में जरुरतमंद व गरीब लोगों को मिलेगी राहत

Lions Club Garima रहा है जरूरतमंदो के लिए हेल्प जोन


गंगापुर सिटी।
लॉयंस क्लब गरिमा (Lions Club Garima) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हेल्पजोन लगाने जा रहा है जो कि इस वर्ष 30 दिसम्बर से सागवान द फर्नीचर टाउन व्यापार मंडल पर लगाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत लोगों के घरों में जो भी वस्त्र, जूते, चप्पल, बर्तन आदि सामान अनुपयोगी होता है वह एकत्र कर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को वितरित किया जाता है।
क्लब अध्यक्ष मनीष सागवान ने बताया कि क्लब द्वारा हेल्पजोन हर वर्ष शीत ऋतु में लगाया जाता है, जिससे सर्दी के मौसम में गरीब तबके के लोगो को राहत मिल सके। इसमें गरीबों को सभी प्रकार के कपड़े व जरूरत के सामान यहां पर निशुल्क मिलेंगे।
क्लब प्रशासक कृष्ण कुमार गोयल (कुबेर) ने बताया कि बहुत सारी जरूरत के कपड़े जो कि फैशन के दौर में आंखों से उतर जाते हैं वह लोग उन्हें यूं ही पटक देते हैं एवं समय के अभाव में वे कपड़े घरो में एकत्रित होते रहते हैं। लॉयंस क्लब गरिमा की इस मुहिम से यह कपड़े जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंच जाते हैं।
क्लब गरिमा इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यह कहता है कि जो आपके पास अधिक है वह यहां छोड़ जाएं, इससे क्लब उन सभी को इक_ा करके जरूरतमंदों को बांटने का कार्य करता है, इससे जो जिसकी जरूरत का है वह यहां से मिल सकता है।

READ MORE: राजस्थान में रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक अनुशासन कर्फ्यू (Curfew)

क्लब सचिव सचिन बंसल ने बताया की हेल्पजोन का प्रोग्राम क्लब द्वारा हर साल सर्दी के मौसम में लगाया जाता है। जिन लोगों के पास शरीर ढकने को कपड़े तक नहीं है उन लोगों तक कपड़े पहुंच सके, जिससे वह इस कड़ाकेदार सर्दी में अपना बदन ढक सके।
क्लब के कोषाध्यक्ष लॉयन सोमव्रत अग्रवाल ने बताया कि क्लब द्वारा समय-समय पर अलग-अलग कार्य किए जाते हैं, जिसमें हेल्पजोन तथा क्लब का साप्ताहिक कार्य नेत्र कैंप मुख्यत: है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक शनिवार को नेत्र कैंप क्लब द्वारा लगाया जाता है जिसमें क्लब द्वारा 46 कैंपों में अब तक 5858 लोगों की आंखें जांच की जा चुकी है, जिसमें से 2740 लोगों की आंखों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा चुका है। इसी कड़ी में 25 दिसम्बर को जो कैंप लगाया गया था उसमें 169 लोगों की आंखों की जांच करके उसमें से 122 लोगों के निशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए गए।
क्लब की उपाध्यक्ष लॉयन रक्षा बरडिय़ा ने बताया कि गरिमा क्लब का प्रत्येक सदस्य गरीब एवं असहाय लोगों की सेवा में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगा। इसी क्रम में लॉयंस क्लब गरिमा द्वारा प्रत्येक वर्ष हेल्प ज़ोन का आयोजन किया जाता रहा है।
हेल्प ज़ोन के संयोजक लॉयन शशिकांत शुक्ला, सह संयोजक लॉयन नितेश मोदी एवं लॉयन अतुल खण्डेलवाल को बनाया गया।
हेल्पज़ोन की तैयारियों के लिए चर्चा में गरिमा क्लब अध्यक्ष मनीष सागवान, सचिव लॉयन सचिन बंसल, कोषाध्यक्ष लायन सोमवृत अग्रवाल, प्रशासक लॉयन कृष्ण कुमार गोयल, ज़ोन चेयरपर्सन लॉयन पंकज मंगलम, सौरभ बरडिय़ा, लॉयन आशीष कुमार शर्मा, लॉयन विजय कुमार शर्मा, लॉयन पंकज जैन, शशिकांत शुक्ला, नितेश मोदी, अतुल खण्डेलवाल, मुकेश राजाराम मीना, मयंक गुप्ता, विनोद गुप्ता पत्रकार, ओम प्रकाश गुप्ता, लक्ष्मीनारायन गुप्ता आदि सदस्य मौजूद रहे।