गंगापुर सिटी। राज्य सरकार की ओर से चलाये जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी के उपखण्ड वजीरपुर की ग्राम पंचायत महानन्दपुर ड्योडा में आयोजित किए गए शिविर में विधायक रामकेश मीना ने शिरकत कर जायजा लिया। साथ ही विधायक ने शिविर में जनसुनवाई की एवं शिविर में आने वाले ग्रामीणों की समस्याओं से सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारियों को अवगत कराकर समस्याओं का निस्तारण करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराकर लाभ दिलवाने को दिशा-निर्देश भी दिए। शिविर में वजीरपुर एसडीएम जवाहरलाल जैन, तहसीलदार हरकेश मीना, पंचायत समिति विकास अधिकारी आमिर अली एवं सभी 22 विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
इसके बाद विधायक रामकेश मीना ने ग्राम बड़ी उदेई में सलाम पीटीई के सुपुत्र अफजल प्रिंसीपल के शादी समारोह में शिरकत की।
इसके बाद राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, कल्याणजी गेट गंगापुर सिटी में साईकिल वितरण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक रामकेश मीना ने उपस्थित होकर प्रतिभावान बालिकाओं को साइकिल वितरित की। साईकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
इस अवसर पर विधायक मीना ने कहा कि आज हमारी बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रही हैं और अपने माता-पिता, विद्यालय एवं अध्यापकगणों का मान बढ़ा रही हैं। इस मौके पर सीबीईओ मुरारीलाल जांगिड़, मॉडल अधिकारी देवीलाल मीना, विद्यालय प्रिंसीपल एवं स्टॉफ मौजूद थे।
इसके बाद विधायक रामकेश मीना ने गांव कुनकटा कलां में भी एक विवाह-समारोह में शिरकत की। कुनकटा कलां से विधायक रामकेश मीना उपखण्ड गंगापुर सिटी की ग्राम पंचायत नारायणपुर टटवाड़ा में प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर में पहुंचे, जहां पर भी विधायक मीना द्वारा ग्रामीणों की जनसस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने के दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारियों को दिए। साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। इस मौके पर आबादी के 60 पट्टे वितरित किए गए। विधायक मीना द्वारा नारायणपुर में 33केवी जीएसस के लिए भूमि आवंटित कराई एवं नारायणपुर में ही पशु चिकित्सालय के लिए मन्दिर के पास भूमि आवंटित की गई।
शिविर में गंगापुर सिटी एसडीएम अनिल कुमार चौधरी, तहसीलदार ज्ञानचन्द जैमन, वीडीओ आमिर अली, ब्लॉक कांग्रेस देहात अध्यक्ष मुकेश शर्मा, सरपंच प्रहलाद आदि उपस्थित थे।
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए देखें…WEBSITE LINK: http://badhtikalam.com/