दुकानों पर कोविड-19 टीका लगाने की जांच, नौ कार्मिकों ने नहीं लगवाई प्रथम डोज

गंगापुरसिटी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को कोविड-19 टीकाकरण जांच के लिए दो दर्जन दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान चार दुकानों पर 9 ऐसे कार्मिक मिले, जिन्होंने टीके की प्रथम डोज नहीं लगवाई है। वहीं दो मेडिकल स्टोर को किसी भी कार्मिक द्वारा एक भी डोज नहीं लगवाने पर बंद कराया गया। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बत्तीलाल मीना ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन के अनुसार ऐसा व्यक्ति जिसने कोविड-19 टीकाकरण की प्रथम डोज नहीं लगवाई है, वह सार्वजनिक स्थान, दुकानों व संस्थानों पर कार्य नहीं कर सकता। गुरुवार को टीम ने 26 दुकानों में जांच के दौरान पाया कि 4 दुकानों के कार्मिकों ने टीके की प्रथम डोज नहीं लगवाई है। उन्होंने बताया कि महावीर मेडिकल स्टोर पर 2 कार्मिकों में से 2 ने, सोनी मेडिकल स्टोर पर 4 कार्मिकों में से 3 ने, आकाश मेडिकल स्टोर पर 2 कार्मिकों में से 1 ने तथा भारत मेडिकल स्टोर पर 3 कार्मिकों में से 3 ने प्रथम डोज नहीं लगवाई है। प्रथम डोज नहीं लगवाने वाले कार्मिकों को प्रथम डोज लगवाने के निर्देश दिए गए। साथ ही महावीर मेडिकल स्टोर व भारत मेडिकल स्टोर को एक भी कार्मिक द्वारा प्रथम डोज नहीं लगवाने पर बंद कराया गया। साथ ही प्रथम डोज लगवाने के बाद ही दुकान खोलने के निर्देश दिए।