Lions Club Garima: अब तक 6582 के हुए लैंस प्रत्यारोपण

मरीजों को बांटे टोपे-मौजे व बिस्किट

गंगापुर सिटी। लॉयन्स क्लब गरिमा (Lions Club Garima) की ओर से चलाए जा रहे नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में शनिवार को 82 लोगों की आँखों का परीक्षण किया, जिसमें से 51 नेत्ररोगियों का लैंस प्रत्यारोपण किया गया। शिविर में सुबह से ही आँखों की जाँच के लिए लोगों की भीड़ लग गई। बारी-बारी से आँखों की जांच की गई। आँखों के ऑपरेशन डॉ. नीलम ने किए। शिविर में श्री श्याम पेरामेडिकल संस्थान दौसा की ओर से विशन सिंह, अवधेश शर्मा, दिनेश, क्लब अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार शर्मा, सचिव मुकेश राजाराम मीना, सौरभ बरडिया, सचिन बंसल, डॉ. क्षितिज गुप्ता, विनोद गुप्ता, पूजा खण्डेलवाल, हीना शर्मा, अंश खण्डेलवाल ने सहयोग किया।

मरीजों को बाँटे टोपे-मौजे
पुनीत सेवा कार्य के दौरान वीरेन्द्र व रेनु आर्य की ओर से सभी नेत्र रोगियों को सर्दी से बचाव की दृष्टि से मौजे, टोपे बांटे। अरविन्द डिसिल्वा की ओर से बिस्किट वितरित किए गए। सभी मरीजों ने शुभाशिष दी।

प्रत्येक शनिवार को लगाया जाता है शिविर
लॉयन्स क्लब गरिमा की ओर से प्रत्येक शनिवार को जयपुर रोड स्थित सीपी हॉस्पिटल में निशुल्क नेत्र चिकित्सा (लैंस प्रत्यारोपण) शिविर लगाया जाता है। मोतियाबिंद रोग से ग्रसित व्यक्तियों का निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया जाकर नवीन रोशनी प्रदान किए जाने का पुनीत सेवा कार्य बदस्तूर जारी है।
सचिव एवं नेत्र चिकित्सा शिविर समन्वयक लॉयन मुकेश राजाराम मीना ने बताया कि क्लब द्वारा अब तक 106 निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित कर 6582 व्यक्तियों का लैंस प्रत्यारोपण कर आँखों की नई रोशनी प्रदान की जा चुकी है।