संयुक्त परिवार में रहें, करें बुजुर्गों का सम्मान

Bharat Vikas Parisad: धूमधाम से मनाया रजत जयंती समारोह


गंगापुर सिटी. भारत विकास परिषद (Bharat Vikas Parisad) शाखा गंगापुर सिटी का स्वर्णिम 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती महोत्सव मधुवन रिसॉर्ट में धूमधाम से मनाया गया. मां भारती और स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पटल के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.
वंदे मातरम गायन के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीडी शर्मा रीजनल अध्यक्ष, कार्यक्रम के अध्यक्ष दिनेश गर्ग , विशिष्ट अतिथि जगदीश प्रसाद मित्तल मावा वाले , डॉक्टर शिवदयाल मंगल रीजनल संयुक्त महामंत्री, हरिप्रसाद शर्मा रीजनल संपर्क प्रमुख, उमेश सिंघल प्रांतीय संरक्षक, प्रांतीय महासचिव विजेंद्र सिंहल, राजेश गुप्ता प्रांतीय कोषाध्यक्ष , शाखा के फाउंडर सदस्य संतोष गुप्ता, एडवोकेट हर्षवर्धन शर्मा , डॉक्टर पुरुषोत्तम सिंह, गजानंद गुप्ता, निशा चांडक मोटिवेशनल स्पीकर का सम्मान किया गया.
Bharat Vikas Parisad शाखा सचिव रामदयाल मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में प्रांत राजस्थान पूर्व की समस्त कार्यकारिणी के सभी सदस्य एवं प्रांत की सभी शाखों के पदाधिकारी, भामाशाह ,पत्रकार ,शहर के गणमान्य व्यक्ति, शाखा के 25 वर्षों के सभी अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्षों का सम्मान किया गया.
शाखा अध्यक्ष धर्मेंद्र मित्तल ने अपने स्वागत भाषण में सभी उपस्थित का अभिनंदन किया.
शाखा सचिव रामदयाल मीणा ने दो वर्षों के अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों का विवरण सबके समक्ष प्रस्तुत किया.
शाखा के फाउंडर सदस्य एडवोकेट हर्षवर्धन शर्मा ने शाखा के 25 वर्षों की स्वर्णिम विकास यात्रा का वर्णन अपने शब्दों में करके सभी को मुग्ध कर दिया.
Bharat Vikas Parisad शाखा कोषाध्यक्ष राहुल गुप्ता ने नवीन 16 सदस्यों का प्रांतीय एवं केंद्रीय अंशदान प्रांतीय पदाधिकारी को दिया एवं इन 25 वर्षों की विकास यात्रा का प्रसारण एलईडी स्क्रीन पर सभी के समक्ष प्रस्तुत किया जिसे देखने वाले सभी उपस्थित सदस्य अति प्रसन्न हो गए.
विशिष्ट अतिथि जगदीश मित्तल एवं मिलन ट्रांसपोर्ट वालों द्वारा एक-एक स्थाई जल मंदिर की घोषणा गंगापुर शहर के लिए की गई.

रीजनल अध्यक्ष डी डी शर्मा द्वारा परिवार संस्कार पर मोटिवेट करते हुए सभी को संयुक्त परिवार में रहने और अपने घर में बुजुर्गों का सम्मान करने की प्रेरणा दी. मुंबई से पधारी मोटिवेशनल स्पीकर निशा चांडक ने अपने मोटिवेशन में मोबाइल के कारण बिखरते हुए रिश्तो, घर-परिवार बच्चों एवं माता-पिता के बीच में बढ़ती दूरियां, ना समझी के कारण पति-पत्नी के बीच टूटे संबंधों का उदाहरण देते हुए उन्हें दूर करने के लिए लोगों को जागरूक किया.
वही Bharat Vikas Parisad की महिलाओं ने राम मंदिर निर्माण वर्ष के उपलक्ष में नृत्य के माध्यम से प्रस्तुतियां दी.
शाखा में सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह एवं स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी पुस्तक भेंट की गई. कार्यक्रम में फोटो गैलरी रंगोली जिसमें परिषद का लोगो बनाया गया. सेल्फी प्वाइंट विशेष आकर्षण के बिंदु रहे.
कार्यक्रम संयोजक ओम प्रकाश गुप्ता धर्म कांटा वालों ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सहयोगी मंच संचालक पंकज मंगलम एवं अरविंद खंडेलवाल, वेद प्रकाश शर्मा, शिवनारायण गुप्ता ,अशोक बंसल, रमेश चंद्र गुप्ता पट्टी वाले , विनय गुप्ता, अनिल वैष्णव, दीपक गर्ग, राहुल टोकसी वाले , अश्वनी गुलाटी, नरेंद्र गुप्ता, अनिल खंडेलवाल, विमल गोयनका, महेंद्र सोनी, प्रमोद बोहरा, देवेंद्र आर्य, संजय गुप्ता , भूपेश गुप्ता, अंजू मित्तल, पुष्पा मीना, रेखा सिंगल, निर्मला खारवाल, ममता डास , रत्ना गुप्ता, संतोष खंडेलवाल, ज्योति अग्रवाल, रेखा गुप्ता , कृष्ण गुप्ता, शालू गुप्ता, पूजा गोयल , प्रियंका सोनी स्वागत करने वाली बच्चियों अन्वी मित्तल , वैदेही मित्तल, नित्या मित्तल, आराध्या गुप्ता, मंजू पितलिया, पूजा आर्या , सीमा खंडेलवाल, अनीता गुप्ता एवं कार्यक्रम में सजीव झांकी बने आर्यन मित्तल, पीहू सोनी, राघव गोयल का हार्दिक धन्यवाद प्रस्तुत किया. अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.