गंगापुर सिटी। राजस्थान शिक्षक संघ (Rajasthan Shikshak Sangh) सियाराम की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मिर्जापुर गंगापुर सिटी में जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह खटाना की अध्यक्षता एवं प्रदेश महामंत्री रामदायल मीना के पर्यवेक्षण में किया गया। बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर मांग पत्र तैयार किया गया। अभी जिले के अनेक शिक्षकों को दीपावली का बोनस नहीं मिला है, जिसका भुगतान शीघ्र किया जाए। महात्मा गांधी विद्यालयों में अधिशेष अध्यापकों के वेतन का भुगतान रिक्त पदों पर शीघ्र किया जाए।
बैठक में सदस्यता अभियान एवं कोटा में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में शामिल होने के लिए अधिक से अधिक सदस्यों से आह्वान किया गया। बैठक में प्रहलाद मीणा, रजनीश मुद्गल, गोपाल लाल गुप्ता, सोहनलाल गुप्ता ,चंद्रप्रकाश गर्ग, मानसिंह मीणा, जगदीश प्रसाद मीणा, लज्जाराम गुर्जर, हरि सिंह बरदाला, रामबाबू शर्मा, रामसहाय मीणा, सुरेश चंद्र शर्मा, शिवचरण मीणा, नरेन्द्र शर्मा आदि सदस्यों ने भाग लिया।