मौद्रीकरण, निगमीकरण, निजीकरण के नाम पर भारतीय रेल नहीं बिकने देंगेे- मुकेश गालव

गंगापुर सिटी। अधिवेशन को संबोधित करते कामरेड मुकेश गालव।

यूनियन के नेता ने गरजते हुए कहा कि भारतीय रेल को बचाने के लिए जन आंदोलन किया जाएगा
गंगापुर सिटी।
ऑल इंडिया रेलवे मैंस फेडरेशन के सहायक महामंत्री, हिंद मजदूर सभा के राष्ट्र्रीय सचिव कॉमरेड मुकेश गालव ने कहा कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन और वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के होते हुए मौद्रीकरण निजीकरण एवं निगमीकरण के नाम पर भारतीय रेल नहीं बिकने दिया जाएगा।
केंद्र सरकार की भारतीय रेल को बेचने की हर कोशिश का रेल कर्मचारी मुंह तोड़ जवाब देंगे। भारतीय रेल को बचाने के लिए जन सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए हर स्टेशन पर रेल बचाओ संघर्ष समितियों का गठन किया जा रहा है, क्योंकि यह हमारे देश की लाइफ लाइन है। रेल हमारी जीवन रेखा है जोकि देश के मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए आवागमन का सबसे सस्ता, सुलभ, सहज साधन है एवं भारतीय रेल के द्वारा करोड़ों लोगों को रोजगार दिया जाता है, उनके परिवार चलते हैं ,रेल को बचाने के लिए हम हर संघर्ष करेंगे।
कॉमरेड मुकेश गालव वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल अधिवेशन में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने के लिए गंगापुर आए हुए थे। इस अवसर पर मुकेश गालव से ऑटो रिक्शा चालकों ने भी मुलाकात की और कहा कि रेलवे स्टेशन परिसर में सवारियों को छोडऩे के लिए आना पड़ता है लेकिन परिसर में घुसते ही साइकिल स्टेण्ड ठेकेदार के आदमी हमारी जबरदस्ती रसीद बना देते हैं और हमसे झगड़ा करते हैं। जबकि हम वहां पर खड़े नहीं होते। इस इस पर गालव ने तुरंत उच्च अधिकारियों से बातचीत की और कहा कि जब पूरे कोटा मंडल में हर स्टेशन पर ऑटो चालकों एवं टैक्सी चालकों के लिए पिक एंड ड्रॉप सिस्टम लागू है, जिसके तहत यात्रियों को छोडऩे एवं लेने के लिए कोई भी पार्किंग चार्ज नहीं लेने के आदेश जारी किए हुए हैं उसके बाद गंगापुर सिटी में साइकिल ठेकेदार द्वारा ऐसा क्यों किया जा रहा है? उन्होंने इसकी पूरी जांच कर कार्रवाई करने के लिए उच्च अधिकारियों से कहा।
इस दौरान लोको कॉलोनी के पास रह रहे स्थानीय नागरिकों ने भी गालव से मुलाकात की और कहा कि चूली के नाले में रेलवे की भूमि पर सैकड़ों वर्ष पुराना श्मशान घाट बना हुआ है वहां तक जाने के लिए कोई सही प्रकार का रास्ता नहीं है। इस श्मशान घाट का उपयोग रेल कर्मचारी भी करते हैं और यहां के आम नागरिक भी करते हैं अत: लोको स्थित समपार फाटक से श्मशान घाट तक की सड़क का जीर्णोद्धार कराया जाए। यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने इस पर शीघ्र ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। है। इस अवसर पर चर्चा में यूनियन के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र जैन, सहायक मंडल मंत्री श्रीप्रकाश शर्मा, सभा के प्रदेश सचिव दलजीत राजावत, इमामुद्दीन खान भी उपस्थित थे।