गंगापुर स्थापना दिवस: नााजिम वाले तालाब पर पूर्व संध्या पर शनिवार को होगा दीपदान

मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना होंगे मुख्य अतिथि

शहर के सभी सामाजिक संस्थाएं लेंगी हिस्सा

नाजिम वाले तालाब को बनाया जाएगा विश्व प्रसिद्ध पर्यटन केन्द्र
गंगापुर सिटी। गंगापुर सिटी स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को नाजिम वाले तालाब की पाल पर दीपदान महोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा। यह बात शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में नगर परिषद् सभापति शिवरतन अग्रवाल ने कही।
सभापति शिवरतन अग्रवाल ने कहा कि दीपदान कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस कार्यक्रम में शहर की सभी सामाजिक संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है।
सभापति अग्रवाल ने बताया कि दीपदान कार्यक्रम शनिवार को शाम 6 बजे होगा। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनान के लिए शहर के सभी नागरिक एकजुट होकर दीपदान में सहयोग करें।
कार्यक्रम मुख्य संयोजक डॉ. मुकेश गर्ग ने बताया कि मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना होंगे। अध्यक्षता नगर परिषद् सभापति शिवरतन अग्रवाल करेंगे। विशिष्ट अतिथि सवाई माधोपुर के जिला कलेक्टर सुरेश कुमार होंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरतन कोली, उप जिला कलेक्टर अनिल चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकी सुरेश खींची, पुलिस उपाधीक्षक मुनेश कुमार मीना, नगर परिषद् आयुक्त दीपक चौहान, उपवन अधिकारी दीपक शर्मा तथा उदेई कलां सरपंच प्रतिनिधि मुक्तदीर अहमद होंगे।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. मुकेश गर्ग द्वारा नाजिम वाले तालाब पर बनाई हुई एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी। साथ ही नाजिम वाले तालाब पर बन रहे कुशालगढ़ पक्षी विहार पर्यटन स्थल की एक वेबसाइट को भी अतिथियों द्वारा अधिकारिक लाँच किया जाएगा।
मुख्य संयोजक डॉ. मुकेश गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य नाजिम वाले तालाब पर जो एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन केन्द्र के रूप में पक्षी विहार बनने जा रहा है, इसकी नींव सभी शहरवासी के हाथों रखी जा सके। इसके लिए सभी शहरवासियों से वृक्षारोपण के कार्य में भी अपना सहयोग देने की अपील की है। पाल के सौंन्दर्यकरण का कार्य शुरु हो चुका है। पाल को चौड़ा किया जा रहा है। मॉर्निंग वॉक के लिए सुगम बनाया जा रहा है। पाल के दोनों ओर हजारों पेड़ लगाकर पाल को मजबूत किया जाएगा। साथ ही पक्षियों के प्रवास के लिए प्राकृतिक परिवेश हराभरा बनाया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान क्लब-91 के सदस्य वासुदेव बंसल, राजेश मंगल सहित कई पार्षद मौजूद थे।

ट्री गार्ड लगाकर किया वृक्षारोपण

शुक्रवार सुबह नगर परिषद् द्वारा नाजिम वाला तालाब पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम शुरू किया गया। सभापति शिवरतन अग्रवाल ने पहला पौधा लगाकर इसकी शुरुआत की। इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
नगर परिषद् की ओर से 68 पेड़ ट्री गार्ड के साथ लगाने की कवायद शुरू हो गई है। यह 68 पेड़ नगर परिषद् के 68 पार्षदों की ओर से लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा दीपदान महोत्सव के कार्यक्रम के आर्थिक भार की व्यवस्था नगर परिषद् ने ले रखी है।
नगर परिषद् सभापति शिवरतन अग्रवाल ने बताया कि 1000 पेड़ पाल के दोनों तरफ लगाए जाएंगे। इस पल को प्राकृतिक रूप से हरा-भरा बनाया जाएगा। इससे पक्षियों के संरक्षण और संवर्धन की प्रक्रिया को बढ़ावा मिलेगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान दीपदान महोत्सव के मुख्य संयोजक डॉ. मुकेश गर्ग, संयोजक मंडल की टीम के सदस्य वासुदेव बंसल, वीरेंद्र आर्य, अशोक सोनी, राजेश मंगल, सत्यनारायण पटवारी, अतुल कुमार गौड़ आदि सदस्य मौजूद थे।