सेवा ही सर्वोपरी धर्म- SDM अनिल चौधरी

एसडीएम चौधरी का किया नागरिक अभिनंदन

गंगापुरसिटी। आरएएस अनिल चौधरी का शुक्रवार को मॉर्निंग वॉक समिति की ओर से यहां नरूका पैराडाइज में नागरिक अभिनंदन किया गया। एसडीएम का विगत दिनों गंगापुरसिटी से जयपुर स्थानान्तरण होने पर यह आयोजन किया गया।
समिति के अध्यक्ष व गहलोत ट्रैक्टर्स प्रा. लि. के निदेशक सीएल सैनी व समिति सदस्यों ने एसडीएम के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्हें माला, साफा पहनाकर व प्रतीक चिह्न भेंटकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीएम नवरत्न कोली ने की।
संयोजक सैैनी ने कहा कि एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में आमजन के प्रति सहज, सरल एवं आत्मीय व्यवहार के धनी एसडीएम चौधरी सदैव मार्गदर्शक रहेंगे। इस अवसर पर एसडीएम अनिल चौधरी ने कहा कि उन्होने अपने अभी तक के कार्यकाल में सेवा को ही सर्वोपरी माना है। आमजन की सहायता एवं सेवा करना उनका प्रथम धर्म है। उन्होंने आगे बताया कि उनके सेवाकाल में जब भी कोई व्यक्ति या संगठन किसी भी उचित कार्य के लिए आया है, उस कार्य को प्राथमिकता से लेते हुए पूरा किया है।
एडीएम कोली ने कहा कि चौधरी ने अपने करीब 21 माह के कार्यकाल में केन्द्र व राज्य सरकार से कुशल प्रशासनिक अफसर के रूप में दो अवार्ड जीते। एएसपी सुरेश खींची ने कहा कि प्रशासनिक कुशलता व जन सरोकारों में एसडीएम अद्वितीय साबित हुए हैं। सीओ मुनेश कुमार मीणा व तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में निर्णय लेने की कुशल क्षमता उनके व्यक्तित्व में हैं।
इस मौके पर जिला आयुर्वेद अधिकारी कालूराम मीना, हनुमान लोहे वाले, राजकुमार महस्वा, कैलाश गुप्ता, विनय खंडेलवाल, रामदयाल डाँस, दिनेश गुप्ता, सीताराम गुप्ता, रामदयाल खंडेलवाल, जितेन्द्र, जगदीश एडवोकेट, जीएम महेश सैनी, सुनील अग्रवाल, शिक्षाविद् बाबूलाल आदि कई लोग मौजूद थे।