Lions Club ने अन्नदान कार्यक्रम में कराया निशुल्क अल्पहार, सेवा पुण्य कार्य

गंगापुरसिटी। लायन्स क्लब विश्व के 220 देशों में पीडि़त मानव की सेवा कर रहा है। पीडि़त मानव की सेवा में लायन्स क्लब सदस्य भी कोई कमी नहीं छोड़े रहे हैं। नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल ने बुधवार को क्लब की ओर से बुधवार को फव्वारा चौक पर आयोजित अन्नदान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजन के लिए क्लब की सराहना की। क्लब के प्रांतीय सचिव एवार्ड दिनेश सिंहल ने कहा कि प्रांतपाल सुनील गोयल के निर्देशन में 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक कल्याणम् सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। क्लब सदस्यों ने यही कार्यक्रम रख कर निर्धन व बेसहारा व्यक्तियों को अल्पहार कराया। रीजन चैयरपर्सन डॉ. अनुज शर्मा ने कहा कि लायन्स क्लब पीडि़त मानव की सेवा में किसी से पीछे नहीं है।

READ MORE: रेल संसाधनों को निजी हाथों में सौंपने से रेलवे का नहीं होगा भला, रेलकर्मी जागरुकता अभियान

जोन चेरयपर्सन पंकज मंगल ने कहा कि लायन्स क्लब गंगापुरसिटी जोन में सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रहा है। क्लब अध्यक्ष दीनदयाल गुप्ता बैंक वालों ने कहा कि कार्यक्रम में 1250 व्यक्तियों को निशुल्क अल्पहार कराया गया है। सचिव महेन्द्र दीक्षित ने कहा कि क्लब 2021-22 में पीडि़त मानव की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। इस मौके पर कोषाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, विजय मुकुट आईकेयर, कृष्णा गुप्ता, सतीशचंद गुप्ता, मुकेश गुप्ता लोहे वाले, राधेश्याम विजयवर्गीय, सुरेन्द्र विजयवर्गीय, सुरेन्द्र अगरबत्ती वाले, विष्णु अग्रसेन, सत्यनारायण पटवारी, वेदप्रकाश शर्मा, कैलाश मंगलम, डॉ. निर्मल शर्मा आदि मौजूद थे।