डीआरएम के सामने उठाई रेलवे अस्पताल और रेल कर्मचारियों की समस्याएं

-वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

गंगापुरसिटी। उप मंडल रेलवे चिकित्सालय में व्याप्त समस्याओं व रेल कर्मचारियों की नौकरी व रेलवे कॉलोनियों से सम्बन्धित समस्याओं को लेकर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन पदाधिकारियों ने शुक्रवार को यहां रेलवे स्टेशन निरीक्षण के लिए पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान यूनियन पदाधिकारियों ने मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन के साथ मंडल रेल प्रबंधक के समक्ष चर्चा के दौरान बताया कि रेलवे कॉलोनी में वर्षाजनित गाजर घास एवं खरपतवार उगी हुई है। इससे बीमारियां बढऩे के साथ जहरीले जीव-जन्तुओं का डर बना हुआ है। लोको कॉलोनी में नियमित सफाई के अभाव में गंदगी व्याप्त है। रेलवे अस्पताल में स्वास्थ्य सहायक के ९ पद, नर्सिंग अधीक्षक, एम्बुलेन्स चालक, कुक व मुख्य फॉर्मासिस्ट के एक-एक पद रिक्त है। इससे अस्पताल की व्यवस्थाएं बाधित है। उन्होंने रिक्त पदों को भरने की मांग के साथ बताया कि आपीडी के समय कई बार विद्युत आपूर्ति बंद रहने से कार्य बाधित होता है। रेलवे अस्पताल में अलग से जनरेटर की व्यवस्था की आवश्यकता जताते हुए बताया कि इन्डोर वार्ड व आउटडोर में एयर कूलर नहीं लगाए गए है। अधिकतर विभागों में हर वर्ष की भांति लगने वाले एयर कूलर नहीं लगे हैं। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत रेलवे स्टेशन गाडिय़ों के संचालन में सहयोग करने वाले मेंटेनेंस से सम्बन्धित विभाग कैरिज, ट्रेन लाइटिंग, टीआरएस, टेलीकॉम आदि विभागों के ड्यूटी रूम बनाने की मांग की। साथ ही रेलवे अस्पताल में रेल डाटा सर्वर की स्पीड बहुत ज्यादा कम होने से होने वाली परेशानी से अवगत कराया। इस पर मंडल रेल प्रबंधक तिवारी ने यूनियन पदाधिकारी से कहा कि वर्षा जनित खरपतवार एवं गाजर घास को हटाने के निर्देश दे दिए हैं। रेलवे अस्पताल की समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए कार्रवाई की जाएगी। रेलवे अस्पताल में लाइट की उपलब्धता सुनिश्चित कर रेल नेट सर्वर की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। रिक्त पदों को जल्दी ही भर दिया जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक ने संबंधित अधिकारियों को जल्दी ही रेलवे कॉलोनी की सड़कों की मरम्मत एवं नई सड़कों के निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर रेल संचालन में सहयोग करने वाले सभी मेंटेनेंस विभागों के लिए अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत ड्यूटी रूम बनाना भी शामिल कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि आज मंडल रेल प्रबंधक तिवारी विशेष गाड़ी से कोटा से भरतपुर तक अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत हो रहे विकास कार्यों का मुआयना करने शाखा अधिकारियों के साथ पहुंचे थे।

वरिष्ठ खंड इंजीनियर बिजली पर नाराज हुए डीआरएम

यूनियन द्वारा ज्ञापन दिए जाने एवं समस्याओं पर चर्चा के दौरान वरिष्ठ खंड इंजीनियर बिजली घनश्याम मीणा द्वारा बीच में बोलने से मंडल रेल प्रबंधक नाराज हो गए। मंडल रेल प्रबंधक की नाराजगी देख साथ में उपस्थित अधिकारियों ने वरिष्ठ खंड इंजीनियर को चुप रहने को कहा। उल्लेखनीय की रेलवे अस्पताल में सुबह ओपीडी के समय पर कई बार लाइट चली जाती है जिसके कारण एक्स.रे लैबोरेट्री का काम बाधित हो जाता है साथ ही कंप्यूटर बंद होने के कारण पर्चियां बनना भी बंद हो जाता है। यूनियन की मांग थी कि रेलवे अस्पताल में इमरजेंसी के लिए अलग से जनरेटर लगाया जाए। यूनियन पदाधिकारी अपनी बात को मंडल रेल प्रबंधक महोदय के समक्ष रख रहे थे तभी बीच में वरिष्ठ खंड इंजीनियर घनश्याम मीणा कहने लगे की रेलवे अस्पताल में 24 घंटे जनरेटर की सप्लाई उपलब्ध रहती है, जबकि ऐसा नहीं है। इस बात को लेकर काफी गर्मागर्मी हो गई। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों की दखल के बाद मामला शांत हो पाया।