लहरिया महोत्सव में शामिल होने इंदरगढ़ जाएंगे भक्तजन

-24 को जागरण और 25 को लहरिया महोत्सव

गंगापुरसिटी। मां इंदरगढ़ बिजासन सेवा समिति की ओर से 25 अगस्त को इंदरगढ़ में माता रानी को 108 मीटर लम्बा लहरिया जयकारे के साथ चढ़ाया जाएगा। इस सम्बन्ध में गुरुवार रात समिति के कर्मचारी कॉलोनी स्थित कार्यालय पर अध्यक्ष देवीचरण गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की गई। महामंत्री वेदप्रकाश मंगल ने बताया कि श्रद्धालु 24 अगस्त को शाम 4 बजे गौरव मैरिज हॉल के सामने से इंदरगढ़ के लिए रवाना होंगे। इंदरगढ़ मेें रात 8 बजे महारानी पैलेस धर्मशाला में भगवती जागरण का आयोजन होगा। वहीं 25 अगस्त को सुबह 6 बजे ढोल-नगाडे व जयकारों के साथ माता रानी को 108 मीटर लम्बा लहरिया चढाया जाएगा। नींव के लिए 2 सितम्बर का मुहूर्त निकला है। इस पर सदस्यों ने सहमति जताई और 28 अगस्त को आमसभा रखने का सुझाव दिया। कोषाध्यक्ष मनीष सिंघल ने आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया। इस मौके पर कैलाश चंद, संजय मेडी, प्रधुमन गुप्ता, बाबूलाल जीवद वाले, परसोत्तम टल्लन, सुनील बंसल, प्रियांशु सोनी, गोविंद तलाबड़ा, आकाश गर्ग, शिवम कपूर, अंकुश गुप्ता, राहुल अग्रवाल, मदन मोहन मास्टर, अनुराग गर्ग, महेश कम्पाउंडर, शुभम गुप्ता, श्रीमती प्रेम, श्रीमती अर्चना देवी, श्रीमती रेखा देवी आदि सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे।