Creative Public School में कृषि विज्ञान का भविष्य और कैरियर निर्माण सेमीनार 12 को

-कृषि विज्ञान कोर्सों व भविष्य में कृषि विज्ञान में रोजगार की दी जाएगी जानकारी
गंगापुरसिटी।
भारत एक कृषि प्रधान देश है। कृषि के क्षेत्र से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भारत के लगभग 64 प्रतिशत लोग जुड़े हुए हैं। कृषि केवल पारम्परिक किसानों के लिए ही नहीं है बल्कि इस क्षेत्र से आजकल युवा भी अपना कैरियर बना रहे हैं। इस क्षेत्र में रोजगार के लिए नए व आधुनिक तरीके से फसलों की खेती करके कृषि उत्पादों की मार्केटिंग करके एवं कृषि से सम्बन्धित सरकारी विभागों में उच्च पदों पर कार्य कर युवा अपना बेहतर भविष्य बना सकता है। इसी उद्देश्य को लेकर क्रिएटिव पब्लिक स्कूल (Creative Public School) की ओर से संचालित क्रिएटिव एग्रीकल्चर एकेडमी में ‘भारत में कक्षा 12वीं के बाद ‘कृषि विज्ञान का भविष्य एवं कैरियर निर्माण’ विषय पर एक सेमिनार का आयोजन 12 सितम्बर को सुबह 10 बजे किया जाएगा।

READ MORE: Agarwal Girls College में प्रवेश की अंतिम तिथि 14

क्रिएटिव पब्लिक स्कूल (Creative Public School) के प्रशासनिक निदेशक महेंद्र शर्मा ने बताया कि कक्षा 11वीं व 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी और उनके अभिभावक इस सेमिनार में भाग ले सकेंगे। सेमिनार के मुख्य वक्ता असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सागर कुमार शर्मा रहेंगे। प्रशासनिक निदेशक शर्मा ने बताया कि सेमिनार मे कृषि विज्ञान का भविष्य एवं कैरियर पर विस्तार से जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान के प्रमुख कोर्सों और जेईटी, आईसीएआर और बीएचयू आदि प्रतियोगिताओं और भविष्य में कृषि विज्ञान से संबंधित रोजगार के बारे मे जानकारी दी जाएगी। साथ ही सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों की शंकाओं का समाधान भी किया जाएगा। उन्होंने कृषि विज्ञान में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों से इस सेमिनार में भाग लेने की अपील करते हुए एग्रीकल्चर साइंस को आज के समय की महत्ती आवश्यकता बताया है।