10 वीं बोर्ड परीक्षा में मेधावी, अभिभावकों का कुहू स्कूल ने किया स्वागत एवं अभिनंदन

गंगापुर सिटी। शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिवर्ष नया आयाम स्थापित करने वाले एवं प्राइड ऑफ राजस्थान अवार्ड से सम्मानित कुहू इंटरनेशनल सीनियर सैकण्डरी स्कूल नसिया कॉलोनी गंगापुर सिटी में स्थित विजयलक्ष्मी ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड परीक्षा 2023 में शहर का श्रेष्ठ परिणाम देने वाले स्कूल के विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों का माला एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य मिथलेश शर्मा ने बताया कि दसवीं बोर्ड परीक्षा 2023 में अपनी प्रतिभा का परिचय देकर कुहू इंटरनेशनल सीनियर सैकण्डरी स्कूल के नाम को एक बार फिर गौरवान्वित करने वाले विद्यार्थियों ने क्वालिटी वाइज शहर का सर्वश्रेष्ठ परिणाम देकर संस्कार से सफलता तक की यात्रा में कुहू के उद्देश्य को सार्थक किया है ।

विद्यालय के निदेशक हेमंत कुमार शर्मा ने बताया कि दसवीं बोर्ड परीक्षा 2023 में विद्यालय का परिणाम 100 प्रतिशत रहा, जिसमें 12 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक व 34 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। सर्वश्रेष्ठ अंक विद्यालय की छात्रा देवांशी गौतम 98.33 प्रतिशत प्राप्त किए। सफल विद्यार्थियों में देवांशी गौतम ने 98.33 प्रतिशत, गौरव शर्मा 96.67 प्रतिशत, लक्की सुमन 96.67 प्रतिशत, मोहित उपाध्याय 96.5 प्रतिशत, आन्या शर्मा 96.17 प्रतिशत, धीरज कुमार सैनी 96 प्रतिशत, अंकित गुर्जर 95.50 प्रतिशत, मयंक कुमार 95.50 प्रतिशत, जीवन मीणा 95.33 प्रतिशत, एप्रिया प्रजापत 95.33 प्रतिशत, मनीष वर्मा 95 प्रतिशत, मनीष कुमार प्रजापत 94.83 प्रतिशत, जगपाल सैनी 94.17 प्रतिशत, पिंटू मीना 94.17 प्रतिशत, अंकित 94 प्रतिशत, मयंक कुमार 94 प्रतिशत, गौरव कुमार सैनी 93.50 प्रतिशत, सलोनी मीना 93 प्रतिशत, सोयल मीना 93 प्रतिशत, देवांशु गुर्जर 91.67 प्रतिशत, गणेश गुर्जर 91.67 प्रतिशत, पवन कुमार मीणा 91.67 प्रतिशत, रिया शर्मा 91.67 प्रतिशत, उमेश शर्मा 91.5 प्रतिशत, तानिया जारेडा 91.17 प्रतिशत, खुशबू सोनी 91 प्रतिशत, प्राची वर्मा 91 प्रतिशत, आर्यन गुर्जर 90.50 प्रतिशत, कार्तिक 90.50 प्रतिशत, आशीष कुमार 90 प्रतिशत, अनिरुद्ध डोई 90 प्रतिशत, हिमांशु मीना 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

विद्यालय के निदेशक हेमंत कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्या मिथलेश शर्मा द्वारा सभी मेधावी छात्रों एवं छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की गई एवं प्रधानाध्यापिका मिथलेश शर्मा ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा के साथ में विद्यार्थियों का समग्र विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है एवं बताया कि कुहू स्कूल बच्चों की श्रेष्ठ शिक्षा व संस्कार के लिए समर्पित है।