Gangapur city News. बालाजी चौक के पास महावीर भवन स्थानक में पर्युषण पर्व के तहत शनिवार को क्षमावाणी दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम संयोजक हेमन्त जैन ने बताया कि शाम को प्रतिक्रमण के बाद सालभर में किसी से भी मन, वचन, काया या अन्य किसी प्रकार से किसी का ह्दय दुखी हुआ हो तो श्रावक-श्राविकाओं व नागरिकों ने एक-दूसरे से क्षमा मांग कर दिवस मनाया।
इस मौके पर बालक-बालिकाओं के द्वारा नाटक व भजनों की प्रस्तुति दी गई। 4 सितम्बर से 11 सितम्बर तक आयोजित प्रतियोगिताओं, परीक्षाओं, नाटक व भजनों में भाग लेने वाले बालक, बालिकाओं, श्रावक व श्राविकाओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जितेंद्र सिंह जैन, राकेश पल्लीवाल, हेमन्त कुमार जैन, नत्थी लाल जैन, धर्मेश जैन, कैलाश पल्लीवाल, पदम् जैन, प्रकाश जैन, कृपाल जैन, नेमीचंद जैन, शीतल जैन, विमल जैन, सीमा जैन, ममता जैन, सुधा जैन, मीनाक्षी जैन, नीलम जैन, सुनीता जैन, अर्चना जैन, मनीषा जैन व कई श्रावक व श्राविकाओं ने प्रवचनों का लाभ लिया।