गंगापुरसिटी। पंचायत आम चुनाव (जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य) के लिए सोमवार को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने का अंतिम दिन है। इसके बाद नाम निर्देशन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऐसे में सोमवार को बड़ी संख्या में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जाने की संभावना जताई जा रही है। रिटर्निंग अधिकारी अनिल चौधरी ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य चुनाव के लिए सोमवार को सुबह 11 बजे से अपराह्न ३ बजे तक उपखंड अधिकारी कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 17 अगस्त को होगी, जबकि 18 अगस्त अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के तुरंत बाद चुनाव चिह्न का आवंटन एवं चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर 4 सितम्बर को सुबह 9 बजे से मतगणना होगी। गौरतलब है कि जिला प्रमुख व प्रधान का चुनाव 6 सितम्बर को जबकि उप प्रमुख, उप प्रधान का चुनाव 7 सितंबर को होगा।
Related Articles
गौवंश की सेवा को वितरित की हरी सब्जी
गंगापुरसिटी। गौ सेवा समिति के द्वारा शनिवार को गौ सेवकों के सहयोग से आवारा गौवंश व गोशालाओं को हरी सब्जी वितरित की गई। समिति अध्यक्ष गोविन्द नारायण शर्मा ने बताया कि हिंदू संस्कृति में गौ […]
जनजाति प्रतिभाशाली छात्राओं को मिलेगी स्कूटी, विधायक 11 जुलाई को करेंगे प्रदान
गंगापुरसिटी. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल माडा योजना के तहत जनजाति वर्ग की प्रतिभाशाली छात्राओं को सत्र 2019-20 की स्कूटी का वितरण 11 जुलाई को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुरसिटी में किया जाएगा। […]
CORONA: जिले में कोरोना का कोई नया केस नहीं
गंगापुरसिटी। सवाई माधोपुर जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। जिले में वर्तमान में कोरोना का एक मात्र एक्टिव केस सवाई माधोपुर ब्लॉक में है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र […]