योग-प्राणायाम शिविर के साथ भारत विकास परिषद का संस्कृति सप्ताह का आगाज

गंगापुरसिटी। भारत विकास परिषद शाखा गंगापुरसिटी की ओर से बुधवार सुबह अर्जुन पैलेस में योग व प्राणायम शिविर के साथ संस्कृति सप्ताह की शुरूआत की गई। भारत माता और स्वामी विवेकानंद जी के चित्रपट पर दीप प्रज्ज्वलन और वन्दे मातरम् गायन के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। सचिव अरविन्द खंडेलवाल ने बताया कि योग शिक्षक कैलाशचंद शर्मा ने योग व प्राणायाम क्रियाओं का अभ्यास कराया। साथ ही योग व प्राणायाम के लाभों के बारे में बताते हुए नियमित रुप से योग करने का आह्वान किया। इस मौके पर सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ शिविर में योग क्रियाओं को सीखा और नियमित योग व प्राणायाम करने का संकल्प किया। इस मौके पर परिषद सदस्रू सहित शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
यह कार्यक्रम भी होंगे
सचिव अरविन्द खंडेलवाल ने बताया कि संस्कृति सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। 7 अक्टूबर को डांडिया महोत्सव, 8 को करियर सेमिनार, 9 अक्टूबर को शाम 7 बजे पुरानी अनाज मंडी सीतारामजी मंदिर में भजन संध्या तथा 10 अक्टूबर को मिनी सचिवालय परिसर में बेडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।