गंगापुरसिटी। विशेष योग्यजन विकास समिति सवाई माधोपुर की जिला स्तरीय बैठक सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित महावीर पार्क में समिति अध्यक्ष मुरारीलाल बैरवा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान जिला स्तर पर विश्व विकलांग दिवस आयोजन के बारे में चर्चा की गई। साथ ही ट्राई साइकिल, बैसाखी, श्रवण यंत्र, ब्लाइड छडी, व्हीलचेयर आदि उपकरणों के लिए पंजीयन किया गया। बैठक में जिला सचिव मुरारीलाल मीणा सवाई माधोपुर, तहसील अध्यक्ष आसाराम गुर्जर, जिला सलाहकार रामचरण मीणा, जिला महासचिव अमर सिंह मीणा, वजीरपुर तहसील अध्यक्ष प्रवीण कुमार बैरवा, राधेश्याम माली, अशोक कुमार मीणा, गिर्राज हरिजन, पायलट गुर्जर, दामोदर बैरवा बामनवास तहसील अध्यक्ष धनराम रैगर, छीतरलाल बैरवा, शेर सिंह रैगर, गफ्फार खान, पवन जाट, महावीर जाट, मांगीलाल बैरवा, देवीलाल, विद्या बैरवा, शोभाराम और गीता देवी शर्मा आदि विशेष योग्यजन मौजूद थे । विशेष योग्य जन विकास समिति की आगामी बैठक 21 सितम्बर को पंचायत समिति सभागार गंगापुरसिटी में आयोजित की जाएगी।
Related Articles
चारागाह भूमि से हटवाया गया अवैध अतिक्रमण
गंगापुर सिटी। अतिक्रमण के विरुद्ध राज्य सरकार की जीरो टोलरेंस नीति के तहत जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी के निर्देशन में शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी बृजेन्द्र मीना के नेतृत्व में मिर्जापुर में तहसीलदार सुधारानी द्वारा […]
क्षमावाणी दिवस पर एक-दूसरे से मांगी क्षमा
Gangapur city News. बालाजी चौक के पास महावीर भवन स्थानक में पर्युषण पर्व के तहत शनिवार को क्षमावाणी दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम संयोजक हेमन्त जैन ने बताया कि शाम को प्रतिक्रमण के […]
बिजली-पानी की समस्या गंभीर मसला, भाजपा का जन जागरण अभियान
गंगापुरसिटी। भाजपा की ओर से संचालित जन जागरण अभियान के तहत अग्रसेन कॉलोनी, गणेश मील, त्रिलोक नगर, लाटा हाऊस, बन्दरिया बालाजी, शुभ लक्ष्मी मील, श्रीनिवास मील, गाधीं नगर, उदेई मोड, बैंक कोलोनी के नागरिकों की […]