हिन्दी दिवस पर होगी भाषण व निबन्ध प्रतियोगिता

गंगापुरसिटी। अग्रवाल कन्या महाविद्यालय (Agrawal Girls College) में 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में भाषण व निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित होगी। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बी. एस. गुर्जर ने बताया कि छात्राओं में साहित्यक योग्यता विकसित करने के साथ-साथ बौद्धिक विकास जागृत करने के लिए 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में भाषण व निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘ हिन्दी भाषा का भारतीय सांस्कृतिक एवं सामाजिक जीवन में महत्व’ रखा गया है। निबन्ध प्रतियोगिता का विषय ‘ विश्व परिदृश्य में हिन्दी भाषा की उपादेयता” रखा गया है। प्रतियोगिता संयोजक सहायक आचार्य भूगोल सचिन कुमार गर्ग व सह संयोजक सहायक आचार्य गणित अनुराधा शर्मा को बनाया गया है। प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।